अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' सिर्फ ओटीटी ही नहीं सिनेमाघरों में भी होगी रिलीज लेकिन इसमें भी है ट्विस्ट

Published : Sep 30, 2020, 05:46 PM IST
अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' सिर्फ ओटीटी ही नहीं सिनेमाघरों में भी होगी रिलीज लेकिन इसमें भी है ट्विस्ट

सार

अक्षय और कियारा की फिल्म दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है, वो ये कि फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों के सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के कोरोना हालात ठीक हो चुके हैं। इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, यूएई और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब छोड़ दें। भारत में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) और कियारा आडवाणी (kiara advani) ने कुछ दिनों पहले ही इस बात घोषणा की थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) दीवाली के मौके पर 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं, लक्ष्मी बॉम्ब का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुधवार को एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि मेकर्स 9 नवंबर के दिन फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज करेंगे। 


कहानी में ट्विस्ट
अक्षय और कियारा की फिल्म दर्शक सीधे सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट भी है, वो ये कि फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों के सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के कोरोना हालात ठीक हो चुके हैं। इन देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, यूएई और न्यूजीलैंड के नाम शामिल हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का ख्वाब छोड़ दें। भारत में अभी भी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, जिस कारण फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी।


सरकार का फैसला
मार्च के महीने से ही भारत पर कोरोना का कहर छाया हुआ है और लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। हर रोज आने वाले कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला लिया है। सिनेमाघरों के मालिक लगातार सरकार से सम्पर्क में हैं लेकिन जब तक कोरोना मामलों पर लगाम नहीं लगती है, भारत में थिएटर्स का खुलना संभव नहीं लग रहा है।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?