अक्षय की 'लक्ष्मी' की वजह से धार्मिक भावनाएं हो रही आहत, लोगों ने की फिल्म को बैन करने की मांग

Published : Nov 05, 2020, 04:39 PM IST
अक्षय की 'लक्ष्मी' की वजह से धार्मिक भावनाएं हो रही आहत, लोगों ने की फिल्म को बैन करने की मांग

सार

अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी (film laxmmi) का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है तभी से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले कई लोगों ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी। अब इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर कई लोगों ने दावा किया है कि अक्षय की फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा और धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। लव जिहाद को उन्होंने कहा है कि फिल्म में हीरो मुस्लिम की भूमिका में हैं और एक्ट्रेस हिंदू के रोल में नजर आएंगी। 

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी (film laxmmi) का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है तभी से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले कई लोगों ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई थी। अब इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर कई लोगों ने दावा किया है कि अक्षय की फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा और धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहिष्कार और प्रतिबंध का चलन शुरू हुआ। हाल ही में बम भोले.. गाने को रिलीज किया गया था और कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई थी क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हुआ है।  इसी बीच अक्षय के कई फैन्स फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने दावा किया है कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर होगी।


एक बार फिर ट्विटर पर बैन लक्ष्मी मूवी ट्रेंड करा रहा है। उनका दावा है कि अक्षय की फिल्म ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है। लव जिहाद को उन्होंने कहा है कि फिल्म में हीरो मुस्लिम की भूमिका में हैं और एक्ट्रेस हिंदू के रोल में नजर आएंगी। लक्ष्मी की बात करें तो फिल्म में अक्षय एक किन्नर का रोल अदा करने वाले हैं। फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी।


हालांकि, बम भोले.. गाने को लेकर फैन्स ने अक्षय की जमकर तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर फैन्स अक्षय की तारीफ में कमेंट्स किए। इतना ही नहीं अजय देवगन भी अक्षय की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ये कितना बेहतरीन गाना है। हमने तीन बार ये गाना सुन लिया है। आपकी परफॉर्मेंस कमाल लग रही है। एक यूजर ने लिखा- मैं आपकी ज्यादा बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन आप नेशनल अवॉर्ड डिसर्व करते हैं। एक अन्य ने लिखा-वहीं कई तो फैन्स ऐसे भी हैं जो इसे अब तक का बेस्ट गाना बता रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड