
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का ट्रेलर आज यानी 21 जून को शाम 5.40 बजे आउट किया जाएगा। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर सभी को रिमाइंड कराया। डायरेक्टर आनंद एल राय की यह फिल्म इसी साल रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अक्षय ने पोस्टर शेयर कर लिखा- एक दूसरे के सीक्रेट, खुशियों, जॉय और दिलों को जानना एकता है। एकता ही जीवन है और परिवार के बिना जीवन क्या है, आइए इस खूबसूरत परिवार से जुड़ें। हम आपका इंतजार कर रहे हैं। #RakshaBandhan का ट्रेलर आज आ रहा है। इसलिए शाम 5.40 बजे के लिए रिमाइंडर सेट करें। आपको बता दें कि अक्षय की रिलीज हुई लगातार तीन फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। हाल ही में आई सम्राट पृथ्वीराज को तो दर्शक तक नसीब नहीं हो रहे है।
अक्षय कुमार की 3 फिल्में लगातार फ्लॉप
अक्षय कुमार जिन्हें हिट मशीन के नाम से जाना जाता है लगातार फ्लॉप हो रहे है। उनका जादू बॉक्सऑफिस पर नहीं चल रहा है। उनकी फिल्म बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से उन्हें काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह फिल्म भी कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी अक्षय की झोली में ढेर सारी फिल्में है और वे इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। बात उनकी फिल्म रक्षा बंधन की करें तो ये भाई-बहनों के बीच रिश्तों की कहानी है। इस फिल्म की घोषणा उन्होंने पिछले साल रक्षा बंधन के मौके पर की थी और इसे अपनी बहन अलका को डेडिकेट किया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इस वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे स्टार हैं, जिसके पास सबसे ज्यादा फिल्मों के ऑफर है। वे आने वाले समय में राम सेतु, सेल्फी, मिशन सिंड्रैला, गोरखा, ओएमजी 2, राउडी राठौर, डबल एक्सएल के अलावा वे साउथ की एक फिल्म के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। बता दें कि इनमें से कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ फिल्मों इसी साल रिलीज होगी वहीं कुछ 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद
CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?
वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।