अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग में बिके इतने लाख टिकट, जानें कितनी होगी फर्स्ट डे कमाई

Published : May 30, 2022, 08:50 AM IST
अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग में बिके इतने लाख टिकट, जानें कितनी होगी फर्स्ट डे कमाई

सार

3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म के करीब 20 लाख टिकट बिक चुके है। टिकट की बिक्री की देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी पहले  दिन शानदार कलेक्शन कर सकती है। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) इन दिनों सिनेमाघरों में अपना सिक्का जमाए बैठी है। काफी समय बाद भूल भुलैया 2 एक ऐसी फिल्म आई है, जिसने एक बार फिल्म बॉलीवुड की आस जगाई है। बता दें कि अक्षय की आखिरी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई थी, जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अक्षय भी फिल्म के न चलने से दुखी थे। 


इतना बिजनेस कर सकती है फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें है। शनिवार से शुरू हुआ एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले करीब 10 से 15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। अक्षय कुमार ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए एडवांस बुकिंग की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी। बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ मानषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनी सूद, साक्षी तवंर लीड रोल में है। हाल ही में करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज रखा गया। 


300 करोड़ का है सम्राट पृथ्वीराज का बजट
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग राजस्थान में की गई थी। यहां पर शूटिंग के लिए करीब 35 करोड़ रुपए का सेट तैयार किया गया था। इसके अलावा मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर भी सेट तैयार किए गए थे। फिल्म को राजसी लुक देने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैस बहाया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय ने करीब 60 करोड़ रुपए फीस ली है। बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो वे ओएमजी 2, रक्षाबंधन, गोरखा, रामसेतु, सेल्फी, सिंड्रैला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बता दें कि वे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग

सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा

जब हेमा मालिनी की बेटी ने इस एक्ट्रेस को सबके सामने मारा था थप्पड़, उनकी इस हरकत पर चौंक गए थे सभी

इस तरह के कपडों में राखी सावंत को देखना पसंद नहीं ब्वॉयफ्रेंड को, आदिल खान ने कह डाली इतनी बड़ी बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल