
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ( Samrat Prithviraj) आज यानी शुक्रवार 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी और करणी सेना की डिमांड को पूरा करते हुए इसका नाम बदलना पड़ा। वहीं, अक्षय जो इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है, वे भी एक गुटखा का ऐड कर आलोचना का शिकार हुए थे। ऐसे में फिल्म को लेकर कई सारी बातें और विवाद सामने आ रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग भी उस तरह नहीं हुई जिस तरह से मेकर्स ने उम्मीद की थी। कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अब तक सिर्फ 3.43 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट की नजरों में ये आंकड़ा निराश करने वाला है। और इसी वजह से फिल्म को चिंता जताई जा रही है कि ये बॉक्सऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद लीड रोल में है।
अक्षय कुमार की पिछली फिल्म रही फ्लॉप
अक्षय कुमार की गिनती यूं तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में की जाती है। और खबरों की मानें तो वो ही एक ऐसे स्टार है जिनके पास इस वक्त सबसे ज्यादा फिल्में है और वो एक के बाद फिल्में की शूटिंग पूरी कर रहे है। वैसे, वे आखिरी बार फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी। दरअसल, बच्चन पांडे उस वक्त रिलीज हुई थी जब साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 सिनेमाघरों में अपनी पैठ जमाए बैठी थी। इतना ही अक्षय ने एक इंटरव्यू में ये तक कहा था कि केजीएफ 2 की वजह से उनकी फिल्म नहीं चली, जिससे वे काफी दुखी है। इस बार जब अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो रही है तो इसके साथ ही साउथ स्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है।
सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले की थी अपील
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज के एक दिन पहले यानी 2 जून को इंस्टाग्राम के जरिए एक अपील की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- फिल्म देखने वाले सभी लोगों से अपील है। सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, इसके साथ जो उन्होंने नोट शेयर किया था उसमें लिखा था- भारत के सबसे बहादुर राजाओं में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से पेश करने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की पूरी टीम ने 4 साल मेहनत करके इसे तैयार किया है, जिस पर हम सभी को गर्व है। ये फिल्म इतिहास की सच्ची घटना पर आधारित है और सम्राट की जिंदगी के ऐसे कई पहलु हैं जिनके बारे में हमारे देश के लोगों और खासतौर पर युवाओं को कम जानकारी है। इस फिल्म को देखने वाले सभी लोगों से अपील है कि दर्शकों के रंग में भंग डालने की कोशिश न करें, धन्यवाद।
ये भी पढ़ें
बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।