
मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'मिशन मंगल' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच, कश्मीर से एक ऐसे शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो अक्षय कुमार की तरह दिखता है। अक्षय कुमार की तरह दिखने वाले इस शख्स की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। फोटो में शख्स ने सिर पर एक बड़ी हैट पहन रखी है। दरअसल, यह शख्स सुनील गावस्कर का फैन है और वो उन्हीं की तरह बड़ी सी हैट हमेशा लगाए रहता है।
लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स...
अक्षय के हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ''ये तो बूढ़े और कम हाइट वाले अक्षय कुमार लग रहे हैं।'' वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- ''सर, ये आपका जुड़वा भाई है क्या?'' इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा- ''ये भाईसाहब सुनील गावस्कर के फैन कम और अक्षय कुमार का बुढ़ापा ज्यादा लग रहे हैं।''
आखिर कौन है अक्षय का ये हमशक्ल..
अक्षय कुमार का यह फैन कश्मीर का रहने वाला है, जिसका नाम माजिद मीर है। माजिद क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा फैन है और यही वजह है कि वो गावस्कर की तरह एक बड़ी सी हैट हमेशा लगाए रहते हैं।
इन बॉलीवुड स्टार्स के भी हैं हमशक्ल...
बॉलीवुड के कई स्टार्स के हमशक्ल अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, इमरान हाशमी, अजय देवगन, सैफ अली खान, अमजद खान, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी और ईशा गुप्ता जैसे स्टार्स शामिल हैं।