Prithviraj Facts: अक्षय कुमार की फिल्म के लिए तैयारी हुई 50 हजार कॉस्ट्यूम, बनाई इतनी तरह की पगड़ियां भी

Published : May 17, 2022, 07:36 AM IST
Prithviraj Facts: अक्षय कुमार की फिल्म के लिए तैयारी हुई 50 हजार कॉस्ट्यूम, बनाई इतनी तरह की पगड़ियां भी

सार

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज को लेकर फैन्स इंतजार कर रहे है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। इस फिल्म का रिलीज का इंतजार फैन्स बेताबी से कर रहे है। बता दें कि 3 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस ऐतिहासिक फिल्म को डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने डायरेक्ट किया है। जैसे-जैसे भी की रिलीज डेट पास आ रही है, वैसे-वैसे इस फिल्म से जुड़े कुठ तथ्य भी सामने आ रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकिंग से जुड़ी कुछ बातें सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। वैसे आपको बता दें कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में है। बता दें कि मानुषी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। 


पृथ्वीराज के स्टार्स के लिए बनाए गए इतने कपड़े
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान इसकी मेकिंग को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम तैयार किए गए। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि राजपूती आन बान शान की जानकारी रखने वाले कई लोगों ने ये कॉस्ट्यूम मुंबई में तैयार किए थे। कॉस्ट्यूम तैयार करते वक्त काफी कुछ बातों का खास ध्यान रखा गया था। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म के करीब 500 पगड़ियां भी तैयार करवाई गई थी। सेट पर भी हमेशा पगड़ी एक्सपर्ट मौजूद रहते थे। इस बात भी ध्यान रखा गया कि पगड़ियों से राजपूती शान झलके। 


अक्षय कुमार खुद भी हैरान
आपको बता दें कि फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने कहा- शायद ही कभी किसी फिल्म के लिए इतने ज्यादा प्रयास किए गए हो। हमारी फिल्म का मुख्य किरदार पृथ्वीराज का जीवन है, जिसे काफी शानदार तरीके से पेश किया गया। हमने फिल्म बनाते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया है क्योंकि हम चाहते थे कि ये सम्राट पृथ्वीराज के जीवन की बड़े पर्दे पर सबसे शानदार रीटेलिंग हो। उन्होंने फिल्म के कॉस्ट्यूम और पगड़ियों की संख्या जानकर भी हैरानी जताई। आपको बता दें कि फिलहाल अक्षय कोरोना संक्रमित है और आराम कर रहे है। उन्हें मंगलवार 17 मई से शुरू होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हिस्सा लेना था लेकिन कोविड 19 की वजह से उन्होंने जाना कैंसिल कर लिया। 

 

ये भी पढ़ें
डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

PHOTOS: हॉट ड्रेस में दिखी अनन्या पांडे-जाह्नवी कपूर, दोनों का सेक्सी लुक देख हर कोई हुआ दीवाना

चॉल में पैदा हुए विक्की कौशल ने तंगी में गुजारे दिन, सालों रिजेक्शन झेलने के बाद मिली थी पहली फिल्म

जालीदार घाघरा पहन नम्रता मल्ला ने दिखाएं गजब के डांस मूव्स, भोजपुरी क्वीन का सेक्सी लुक देख सभी हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?