Cannes Film Festival : 11 घंटे की उड़ान भर कान्स पहुंचीं दीपिका , PHOTOS में देखें अब तक के रेड कार्पेट LOOKS

Published : May 16, 2022, 09:31 PM IST
Cannes Film Festival : 11 घंटे की उड़ान भर कान्स पहुंचीं दीपिका , PHOTOS में देखें अब  तक के रेड कार्पेट LOOKS

सार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि इस दौरान उन्होंने 11 घंटे की उड़ान की है।

मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में शामिल होने के लिए कान्स चुकी हैं। उन्होंने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। वीडियो में दीपिका बता रही हैं कि उन्होंने 11 घंटे की हवाई उड़ान की है और पूरा समय सोकर बिताया है। दीपिका आगे बता रही हैं कि वे कन्फ्यूज हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए? सोना चाहिए या खाना चाहिए। आगे दीपिका खाने को चुनती हैं है और कहती हैं, "खाना हमेशा अच्छा आइडिया होता है।" अंत में दीपिका ने कान्स से अपने सभी चाहने वालों को प्यार भेजा है।

इस साल दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर हिस्सा ले रही हैं। इस जूरी में पांच आदमी और 4 महिलाएं शामिल हैं, जो फिल्म फेस्टिवल के दौरान होने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड पाल्मे डीओर के विजेताओं का चयन करेंगे।

नीचे तस्वीरों में देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण के लुक्स...


दीपिका पादुकोण ने 2010 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर रोहित बल की व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी पहनी और उनके लुक की काफी चर्चा भी हुई थी।

2017 में दीपिका ने मर्चेसा नोट का बोल्ड डार्क पर्पल आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर कदम रखा था। वे कॉस्मेटिक ब्रांड लोरिअल पेरिस के लिए रेड कार्पेट पर उतरी थीं।

2017 में ही उन्हें ब्रांडन मैक्सवेल के एमराल्ड ग्रीन वन शोल्डर गाउन में भी रेड कार्पेट पर देखा गया था।

2018 में दीपिका आशी स्टूडियो के कलेक्शन से पिंक गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आईं।

2018 में दीपिका ने जुहैर मुराद के व्हाइट गाउन में भी रेड कार्पेट पर अपना अपीयरेंस दिया था और वहां मौजूद सैकड़ों कैमरों का ध्यान अपनी और खींचा था। 

2019 में दीपिका पादुकोण को Giambattista Valli के लाइम ग्रीन tulle tiered गाउन में रेड कार्पेट पर स्पॉट किया गया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को पिछली बार गहराइयां में नजर आईं दीपिका आगे नाग आश्विन के प्रोजेक्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के साथ हॉलीवुड फिल्म 'इंटर्न' के हिंदी रीमेक, ऋतिक रोशन के साथ फाइटर और शाहरुख़ खान व  जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' के जिगरी दोस्त 'तारक मेहता' छोड़ रहे शो? जानिए आखिर क्या है वजह?

भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारती, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो

शाहरुख़ ने पहली मुलाक़ात में पूछ लिया था ऐसा सवाल कि डिस्टर्ब हो गए थे जायद खान, 18 साल बाद एक्टर ने खोला राज

79 साल के अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा बुड्ढा और शराबी, बिग बी ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, स्टारकास्ट के किरदारों का हो गया खुलासा

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!
क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?