सार

पिछली बार 'रनवे 34' में नजर आए अमिताभ बच्चन काम  के मामले में एकदम प्रोफेशनल हैं। कमिटमेंट के लिए वे रात-रात भर शूटिंग करने को भी तैयार रहते हैं। लेकिन इस थकान के बीच जब वे सुबह देर से उठकर फैन्स को सुबह की शुबकामनाएं देते है तो उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है।

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े, सबसे बुजुर्ग और सबसे सभ्य अभिनेताओं में शामिल होने के बावजूद वे अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। रविवार को भी उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ। लेकिन बिग बी ने मुखर होकर ट्रोल्स को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया।

बिग बी को बुड्ढा और शराबी तक बताया गया

दरअसल, 79 साल बिग बी ने रविवार सुबह करीब 11: 30 बजे अपने फैन्स को सुबह की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट शेयर की। इनमें उन्होंने लिखा था, "प्रातः काल की शुभकामनाएं।"

उनकी यह पोस्ट जैसे ही आई , सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह से उनकी आलोचना शुरू कर दी। यहां तक कि बिग बी की उम्र का लिहाज किए बगैर लोगों ने  उनके लिए अमर्यादित  भाषा का प्रयोग कर उन्हें बुड्ढा और शरीब तक बता दिया। 

मसलन एक यूजर ने लिखा, "आपको नहीं लगता कि आपने बहुत जल्दी सुबह की शुभकामनाएं दे दीं।" बिग बी ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "मैं आपके ताने का आभारी हूं। लेकिन मैं देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंग सुबह पूरी हुई। देर से उठ पाया, इसलिए इतनी जल्दी शुभकामनाएं दे दी। अगर आपको तकलीफ हुई है तो मैं माफ़ी चाहता हूं।"

एक अन्य यूजर ने ताना मारते हुए लिखा, "अबे बुड्ढे दोपहर हो गई।" बिग बी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "आप चिर आयु हों, मेरी प्रार्थना और ईश्वर करे तब आप को लज्जित करते हुए कोई भी आपको बुड्ढा न कहे।"  एक यूजर ने बिग बी को शराब बताते हुए लिखा, "आज बहुत देर में उतरी, लगता है देसी पे आ गए हैं आजकल।" जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, "स्वयं नहीं पीते, औरों को पिला देते हैं मधुशाला।" एक यूजर ने ताना मारा, "यह कौनसी प्रातः काल है महालायक जी।" बिग बी ने इसे जवाब दिया, "रात भर काम कर रहे तो देर से उठे लायक जी।" जब अमिताभ के एक शुभचिंतक ने उनसे पूछा कि क्या वे विदेश में हैं  और लोग उन्हें इतना भला बुरा क्यों कह रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "कहने दीजिए, सत्य ही तो कह रहे हैं। मैं देश में ही हूं और रात भर काम कर रहा था, इसलिए देर से उठा।"

बिग बी की पिछली फिल्म रही फ्लॉप 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली बार अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म 'रनवे 34' में दिखाई दिए थे, जो 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर महज 25 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप रही इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की भी अहम भूमिका थी। बिग बी की अगली फिल्म अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में दिखाई देंगे। वे हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की  हिंदी रीमेक 'ऊंचाई' में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें...

Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, स्टारकास्ट के किरदारों का हो गया खुलासा

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

अनिल कपूर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, लेकिन मैरिज के सवाल पर कहा था- उन जैसे इंसान से शादी नहीं करूंगी

18 साल बड़े शम्मी कपूर से प्यार करने लगी थीं मुमताज़, अब बोलीं- मैंने अच्छा किया, जो उनसे शादी नहीं की

संजय दत्त को मुंबई में अकेला छोड़ बच्चों संग दुबई क्यों चली गईं उनकी पत्नी मान्यता, एक्टर ने बता दी असली वजह