- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने जीता दिल
भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने जीता दिल
- FB
- TW
- Linkdin
जब इब्राहिम को एक तरफ से भिखारियों और दूसरी तरफ से पैपराजी ने घेर लिया तो उनके चेहरे पर परेशानी के भाव जरूर देखने को मिले। लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा, बल्कि धैर्य का परिचय देते हुए अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए।
सोशल मीडिया पर इब्राहिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनके धैर्य की तारीफ़ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है,"उनमें बहुत धैर्य होता है। अगर वहां हम में से कोई होता तो अपना आपा खो बैठता। एक तरफ पैपराजी और दूसरी तरफ भिखारी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इन बच्चों को रेस्टोरेंट के गार्ड्स क्यों नहीं रोक रहे हैं। वे आदमी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। अगर सेलेब्स कुछ नहीं कहते तो वे अपनी सीमा लांघ जाते हैं। इस तरह की बदसलूकी पर कोई भी रिएक्ट करेगा। क्योंकि वे सेलेब्स हैं तो उन्हें यह सब सहना पड़ेगा। यह गलत है। ये मीडिया के लोग बिना किसी कारण के कंटेंट पा लेंगे। यह रुकना चाहिए।"
एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट है, "इन बच्चों के धैर्य को सलाम है। उन्हें वाकई बहुत मुश्किलात का सामना करना पड़ता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "क्या बकवास है। वो लोग सेलेब्रिटी को क्यों ऐसा करते हैं। उस जगह अगर हम होते तो क्या करते? इब्राहिम का धैर्य अद्भुत है, माशाअल्लाह।"
इब्राहिम की रेस्टोरेंट के बाहर की जो फोटो सामने आई हैं, उनमें वे अपने पिता सैफ अली खान की जवानी के दिनों की याद दिला रहे हैं। उन्होंने डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी है और हाथ पर रुमाल बांधा हुआ है। रेड कलर का यह रुमाल ठीक वैसा ही है, जैसा कि इब्राहिम के पिता सैफ अली खान को अपने करियर की शुरुआत से अब तक कई मौकों पर उनके सिर पर बांधे देखा जा चुका है। एक बारगी महसूस होता है कि यह सैफ अली खान का ही रुमाल है।
खैर बात 21 साल के इब्राहिम अली खान की करें तो फ़िलहाल वे करन जौहर के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं।
इब्राहिम सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं और अपने पैरेंट्स की तरह ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं।
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "मेरी मां 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं। मेरी बहन फिल्मों में है। मेरी पत्नी और मेरी पूर्व पत्नी भी एक्टिंग की दुनिया से हैं। मेरी बेटी (सारा अली खान) और बड़ा बेटा (इब्राहिम) एक्टर बनना चाहते हैं और मुझे लगता है कि तैमूर (सैफ और करीना कपूर का बड़ा बेटा) भी निश्चित तौर पर एक्टर बनेगा। उसने हमें एंटरटेन करना भी शुरू कर दिया है।"
और पढ़ें...
18 साल बड़े शम्मी कपूर से प्यार करने लगी थीं मुमताज़, अब बोलीं- मैंने अच्छा किया, जो उनसे शादी नहीं की