- Home
- Entertainment
- TV
- 'द कपिल शर्मा शो' को बंद कर मीका सिंह के स्वयंवर के लिए रवाना हुए कपिल, बोले- बहुत खर्च हो गया, बस एक ही डर है
'द कपिल शर्मा शो' को बंद कर मीका सिंह के स्वयंवर के लिए रवाना हुए कपिल, बोले- बहुत खर्च हो गया, बस एक ही डर है
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर बंद होने जा रहा है। हाल ही में सेट पर शो के इस सीजन की रैपअप पार्टी होस्ट की गई, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दूसरी ओर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कुछ फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें वे प्राइवेट फ्लाइट से मीका सिंह (Mika Singh) के स्वयंवर बेस्मेंड शो में शामिल होने जोधपुर जाने की बात कर रहे है और कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत खर्चा कर दिया है। नीचे स्लाइड्स में फोटोज के साथ जानिए आखिर क्यों बंद हो रहा 'द कपिल शर्मा शो' और क्या है मीका के स्वयंवर की सच्चाई...

शो में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोंना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने कुछ फोटो की हैं। इंमें वे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (kiku sharda), अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) और कपिल शर्मा के साथ नजर आ रही है। उनके पीछे चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar ) और अन्य क्रू मेंबर्स भी देखे जा सकते हैं।
एक फोटो में कपिल की पत्नी गिन्नी भी दिखाई दे रही हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "और यह एक रैप है। फिर मिलेंगे छोटे से ब्रेक के बाद।"
सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी यह रोचक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
क्यों ले रहे ब्रेक?
दरअसल, शो के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम एक महीने के अमेरिका टूर पर जा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस सीजन को यहीं ब्रेक देने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि सोनी टीवी ने 'इंडियाज लाफ्टर चैलेंज' नाम से एक नए कॉमेडी शो की प्लानिंग कर ली है, जिसमें अर्चना पूरण सिंह और शेखर सुमन (Shekhar Suman) जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना और शेखर का यह शो जून से टेलीकास्ट किया जाएगा।
मीका के स्वयंवर के लिए रवाना हुए कपिल
इस बीच कपिल शर्मा सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर के लिए जोधपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने फ्लाइट में बोर्ड होते समय की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "भाई मीका पाजी के स्वयंवर में शामिल होने जोधपुर जा रहा हूं। खर्चा बहुत हो गया। एक ही बात का डर है। कहीं दूल्हा न मुकर जाए।"' दरअसल, मीका 'मीका दी वोहती' (Mika Di Vohti) नाम से स्वयंवर बेस्ड शो ला रहे हैं, जो जल्दी ही स्टार भारत पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
अब तक 3 सीजन आ चुके
'द कपिल शर्मा शो' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 23 अप्रैल 2016 से 20 अगस्त 2017 तक टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें कुल 130 एपिसोड थे। कपिल 29 दिसंबर 2018 को दूसरे सीजन के साथ अपने शो को टीवी पर लाए, जिसके अंतर्गत 177 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए। वहीं शो का तीसरा सीजन 21 अगस्त 2021 को टीवी पर शुरू हुआ था, जिसके अब तक 73 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो यह सीजन सबसे छोटा रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।