
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस ( jacqueline fernandez) और कृति सेनन (kriti sanon) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के दो पोस्टर 18 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी इस राज से भी पर्दा उठा दिया गया है।
फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार और कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार डिफरेंट लुक में दिखाई दे रहे हैं। माथे पर बंदना, बिना बटन वाली शर्ट, गले में तीन मोटे चेन और बैकपैक में राइफल के साथ खतरनाक हथियार लिए वो नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय को हथियारों से भरे ट्रैक्टर के ऊपर बैठे देखा जा सकता है। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेता ने आगे लिखा, ‘एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, L-O-A-D-I-N-G इस होली! #साजिद नाडियाडवाला का #BachchanPandey 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
शूटिंग के दौरान सेट पर लग गई थी आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग करीब पूरी हो चुकी हैं। इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं। शनिवार को जब अक्षय कुमार और कृति सेनन पैचवर्क पर काम कर रहे थे तब सेट पर आग लग गई थी। हालांकि इस पर काबू तुरंत पा लिया गया।
फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी
फरहाद समजी के निर्देशन में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' बन रही है। जबकि प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। एक मीडिया से बातचीत में साजिद ने बताया कि वो मूवी को ओटीटी पर कभी नहीं रिलीज करेंगे। मेरी फिल्में सिनेमाघरों के लिए हैं और वहीं रिलीज होगी।
इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार अक्षय कुमार
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है। इनमें से कुछ फिल्में 2022 में रिलीज होगी।
और पढ़ें:
Vicky Kuashal का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, इस टीवी एक्ट्रेस को पटाते आए नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।