क्या John Abraham के बढ़ गए है भाव, Shahrukh Khan की Pathan से भी ज्यादा ले रहे इस फिल्म के लिए फीस

Published : Jan 18, 2022, 01:03 PM IST
क्या John Abraham के बढ़ गए है भाव, Shahrukh Khan की Pathan से भी ज्यादा ले रहे इस फिल्म के लिए फीस

सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सुनने को मिलती है। खबर है कि जॉन अब्राहम ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न के लिए करीब 21 कोरड़ रुपए चार्ज किए है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सुनने को मिलती है। इसी बीच खबर है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न (Ek Villain Returns) के लिए करीब 21 कोरड़ रुपए चार्ज किए है। जबकि उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) के लिए करीब 20 करोड़ रुपए फीस ली है। आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 बुरी तरह से फ्लॉप रही फिर भी इसका असर उनकी फीस पर पड़ा। उन्होंने सत्यमेव जयते और बाटला हाउस से अपनी फीस बढ़ाना सुरू कर दी थी। जहां कुछ स्टार्स की फीस इस महामारी के दौर में घटी है वहीं जॉन की फीस पिछले तीन साल में 3 गुना हो गई है। 


लगातार बढ़ा रहे हैं अपनी फीस
जॉन अब्राहम अपनी फीस लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। जॉन ने बाटला हाउस के लिए सत्यमेव जयते 2 से ज्यादा फीस ली थी, फिर सत्यमेव जयते 2 के लिए भी फीस बढ़ाई। वहीं, पठान के लिए भी फीस उन्होंने बढ़ाई थी और अब एक विलेन रिटर्न्स की फीस पठान से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि जॉन अपनी दोनों अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न और पठान में निगेटिव रोल यानी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। एक विलेन रिटर्न में अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया लीड रोल में है तो पठान में शाहरुख खान और दीपिका पाकुदोण लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 


पठान की शूटिंग में हो रही देरी
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो शाहरुख खान की पठान की शूटिंग तय समय पर पूरी नहीं हो पा रही है। पहले आर्यन खान केस और अब कोरोना के कारण फिल्म पठान की शूटिंग में देरी हो रही है। यशराज बैनर मार्च तक पठान की शूटिंग पूरी कर पाएगा, जिसके बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम करीब 4 महीने चलेगा। ऐसे में पठान को इस साल के अंत तक ही रिलीज जा सकेगा। बताया जा रहा है कि यशराज बैनर पठान रिलीज होने के 3-4 महीने बाद टाइगर 3 रिलीज करेगा।

 

ये भी पढ़ें
Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?
Border 2 First Review: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2'? यह एक सीन देख रो पड़े लोग