- Home
- Entertianment
- South Cinema
- तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल
तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल
- FB
- TW
- Linkdin
28 जुलाई, 1983 को थेनी, तमिलनाडु में जन्में धनुष करीब 72 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। धनुष ने कभी भी एक एक्टर बनने की नहीं सोची थी। वो शेफ बनना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि शेफ बनने के लिए उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने का विचार किया था।
धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राज (Venkatesh Prabhu Kasthuri Raj) है। धनुष नाम उनका स्क्रीन पर होता है। उनका जन्म कस्तूरी राजा और विजय लक्ष्मी के गरीब परिवार में हुआ था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले कस्तूरी राजा मिल मजदूर के रूप में काम करते थे।
16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। इसी दौरान उन्होंने अपना नाम भी बदलने की सोची। 1995 में आई फिल्म कुरुद्दीपुन्नल में धनुष नाम का एक मिशन होता है। इसी से प्रभावित हो कर वेंकेटेश प्रभु ने अपना नाम धनुष रख लिया था।
धनुष को सबसे ज्यादा कामयाबी कोलावेरी डी..' सॉन्ग से मिली थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि धनुष ने इस गाने के बोल महज 6 मिनट में लिखे थे। गाने का रफ वर्जन 35 मिनट में शूट हुआ था।
आपको बता दें कि धनुष ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से 2004 में शादी की थी। शादी के वक्त धनुष 21 और ऐश्वर्या 23 साल के थे। शायद कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की शादी मीडिया में फैली अफवाहों की वजह से आनन-फानन में करनी पड़ी थी।
बता दें 2002 में फिल्म थुल्लुवाधो इलामाई से धनुष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म में ही उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया। 2003 में उनकी फिल्म तिरुदा तिरुदी हिट साबित हुई। दूसरी फिल्म हिट होने पर धनुष को लोग जानने लगे और उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 20 साल की थी।
साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ ही धनुष ने हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 2013 में आई फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। धनुष ने अब तक के अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
धनुष ने 'तिरुडा तिरुडी' (2003), 'ड्रीम्स' (2004), 'पुधुपेत्तई' (2006), 'पोल्लाधवन' (2007), 'पदिक्कादवन' (2009), 'सीडन' (2011), 'एथिर निचल' ( 2013), 'रांझणा' (2013), 'मारी' (2015), 'वीआईपी 2' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह
Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा
सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका