Akshay Kumar ने शेयर किया अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर, इस हीरोइन की बहन संग दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

सार

अक्षय कुमार ने नए गाने फिल्हाल 2 मोहब्बत का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्हाल 2 मोहब्बत का टीजर 30 जून को रिलीज होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' हो सकता है इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नए गाने फिल्हाल 2 मोहब्बत (Filhaal 2 Mohabbat) का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर देखने के बाद फैंस इस गाने के वीडियो को देखने के लिए बेताब हैं। पोस्टर में अक्षय के साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) नजर आ रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्हाल 2 मोहब्बत का टीजर 30 जून को रिलीज होगा। बता दें कि इससे पहले म्यूजिक वीडियो 'फिल्हाल' को भी फैंस को काफी पसंद किया था।


शेयर किया पोस्टर
पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- कुछ कहानियां हमेशा आपके साथ रहती हैं... #Filhaal2Mohabbat का टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है। नूपुर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर किया है। नए पोस्टर में अक्षय और नुपुर एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गाने को पंजाबी सिंगर बी प्राक ने गाया है। इसके बोल और म्यूजिक जानी ने दिया है। 


अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' हो सकता है इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है। इसके अलावा अक्षय की फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई को रिलीज होगी। उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ रक्षा बंधन की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा वे अतरंगी रे, बच्चन पांडे, राम सेतु, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द