'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के दो महीने बाद विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ़ मजबूरी में की थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ( The Kashmir Files) की तारीफ़ मजबूरी में की थी। दरअसल, विवेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक न्यूज वेबसाइट के स्पेशल शो में आरजे रौनक से बात करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान जब यह चर्चा शुरू हुई कि उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना बॉलीवुड में किस-किसने की तो विवेक कुछ संशय की स्थिति में दिखाई दिए।
क्या कहा विवेक ने?
वायरल वीडियो रेडिट के चैट शो 'तेरा जवाब नहीं' का है। इसमें देखा जा सकता है कि आरजे रौनक विवेक से कह रहे हैं, " बॉलीवुड के काफी लोगों ने आपकी फिल्म की सराहना की है।" इस पर विवेक उनसे सवाल करते हैं, "जैसे, नाम बताओ।" रौनक कहते हैं, "अक्षय ने बोला।" इस पर विवेक बोले, "वो तो मजबूरी में। जब 100 लोग सामने खड़े होकर सवाल पूछेंगे कि आपकी फिल्म नहीं चली और वह चल गई तो क्या बोलेगा आदमी। वो तो मैं भोपाल में एक फंक्शन में था, इसलिए बोलना पड़ गया।"
बता दें कि पिछले महीने अक्षय कुमार और विवेक अग्निहोत्री दोनों ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 'चित्र भारती फिल्म महोत्सव' उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
अक्षय ने फिल्म की तारीफ़ में क्या कहा था?
कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा था, "विवेक जी ने 'द कश्मीर फाइल्स' बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। यह फिल्म एक ऐसी लहर बनकर आई, जिसने हम सबको झकझोर कर रख दिया है। वह अलग बात है कि मेरी पिक्चर (बच्चन पांडे) को भी डुबो दिया।"
ट्वीट में की थी अनुपम के परफॉर्मेंस की तारीफ़
इससे पहले अक्षय ने एक ट्वीट कर फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) के काम की सराहना की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "द कश्मीर फाइल्स में आपके प्रदर्शन को लेकर अविश्वसनीय बातें सुन रहा हूं। बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लौटना अद्भुत है। उम्मीद है जल्दी ही फिल्म देखूंगा। जय अंबे।"
कश्मीरी पंडितों के दर्द को बताती है फिल्म
बात 'द कश्मीर फाइल्स' की करें तो यह फिल्म कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन के दर्द को बयां करती है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर और प्रकाश बेलावाड़ी की भी अहम भूमिका है। 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का प्रॉफिट 1162.5 प्रतिशत रहा।
और पढ़ें...
करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलीशान बंगले के मालिक हैं विजय देवरकोंडा, कभी किराया तक देने के नहीं थे पैसे