अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कैसे झूठ बोलूं कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या नहीं है

Published : Oct 03, 2020, 08:54 PM IST
अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कैसे झूठ बोलूं कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या नहीं है

सार

बॉलीवुड में लंबे समय से चले आ रहे ड्रग्स स्कैंडल में अब तक कई लोगों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स स्कैंडल पर आखिर अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। बॉलीवुड में लंबे समय से चले आ रहे ड्रग्स स्कैंडल में अब तक कई लोगों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स स्कैंडल पर आखिर अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी चुप्पी तोड़ी है। अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए माना कि इंडस्ट्री में ड्रग्स की समस्या है, पर उन्होंने यह भी कहा कि हर आदमी इस समस्या से जुड़ा हो, ऐसा भी नहीं है।

 

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कहा- आज बड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ हफ्तों से बहुत सारी बातें आईं मन में कहने के लिए। समझ में नहीं आया, क्या बोलूं, किससे बोलूं। स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं, लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने हाथ से बनाया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जब-जब देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आएगी। जो आप महसूस कर रहे हैं, उन्हें फिल्मों ने इतने सालों में दिखाने की कोशिश की है। चाहे वो एंग्री यंग मैन वाला गुस्सा हो, करप्शन हो, गरीबी हो या बेरोजगारी हो। हर मुद्दे को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है।

अक्षय ने कहा- आज अगर आपकी भावनाओं में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सिर माथे पर है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ऐसे बहुत से इश्यू सामने आए हैं, जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है, जितना कि आपको। इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबां में झांकने को मजबूर किया। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है।

 

अक्षय ने आगे कहा- जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आप लोगों से झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती। जरूर करती है। वैसे ही जैसे ही हर इंडस्ट्री में और हर प्रोफेशन में होती होगी। पर हर प्रोफेशन का हर इंसान इसमें इंवॉल्व हो ऐसा नहीं हो सकता। ऐसे थोड़े होता है। अक्षय ने कहा- मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करेगा। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़