अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कैसे झूठ बोलूं कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या नहीं है

बॉलीवुड में लंबे समय से चले आ रहे ड्रग्स स्कैंडल में अब तक कई लोगों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स स्कैंडल पर आखिर अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। बॉलीवुड में लंबे समय से चले आ रहे ड्रग्स स्कैंडल में अब तक कई लोगों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स स्कैंडल पर आखिर अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी चुप्पी तोड़ी है। अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए माना कि इंडस्ट्री में ड्रग्स की समस्या है, पर उन्होंने यह भी कहा कि हर आदमी इस समस्या से जुड़ा हो, ऐसा भी नहीं है।

 

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कहा- आज बड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ हफ्तों से बहुत सारी बातें आईं मन में कहने के लिए। समझ में नहीं आया, क्या बोलूं, किससे बोलूं। स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं, लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने हाथ से बनाया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जब-जब देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आएगी। जो आप महसूस कर रहे हैं, उन्हें फिल्मों ने इतने सालों में दिखाने की कोशिश की है। चाहे वो एंग्री यंग मैन वाला गुस्सा हो, करप्शन हो, गरीबी हो या बेरोजगारी हो। हर मुद्दे को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है।

अक्षय ने कहा- आज अगर आपकी भावनाओं में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सिर माथे पर है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ऐसे बहुत से इश्यू सामने आए हैं, जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है, जितना कि आपको। इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबां में झांकने को मजबूर किया। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है।

FC Disruptors - Akshay Kumar | Film Companion 

अक्षय ने आगे कहा- जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है। मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आप लोगों से झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती। जरूर करती है। वैसे ही जैसे ही हर इंडस्ट्री में और हर प्रोफेशन में होती होगी। पर हर प्रोफेशन का हर इंसान इसमें इंवॉल्व हो ऐसा नहीं हो सकता। ऐसे थोड़े होता है। अक्षय ने कहा- मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा और मैं ये भी जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts