करोड़ों के नुकसान के बाद FLOP अक्षय कुमार का Big Decision, फीस को लेकर इस वजह से लिया ये फैसला

Published : Nov 13, 2022, 10:44 AM ISTUpdated : Nov 13, 2022, 11:02 AM IST
करोड़ों के नुकसान के बाद FLOP अक्षय कुमार का Big Decision, फीस को लेकर इस वजह से लिया ये फैसला

सार

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। इस साल आई उनकी चारों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। अब अक्षय ने अपनी फीस को लेकर एक बड़ा डिसीजन लिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल यानी 2022 अच्छा नहीं रहा। उनकी इस साल आई चारों की चारों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और इनकी वजह से अक्षय को फ्लॉप का टैग मिल गया। इसी बीच हाल ही में अक्षय कुमार एक इवेंट में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर बातें की। इतना ही उन्होंने यह तक कहा कि वे अब वे अपनी फीस में करीब 30 से 40 फीसदी कटौती करने जा रहे हैं, ताकि मेकर्स और फिल्म की लागत कम हो सके। आपको बता दें कि इस साल अक्षय की फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज रक्षा बंधन और राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। इन फिल्मों से मेकर्स को करीब 450 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। 


फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं अक्षय कुमार
इसमें कोई शक नहीं अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स है। खबरों की मानें तो जितने बिजी अक्षय कुमार है शायद उतना बिजी इंडस्ट्री में कोई नहीं होगा। वे अपने डिसीप्लीन और प्रोजेक्ट्स को बेहतरीन तरीके से लाइनअप करने के लिए जाने जाते हैं। और यहीं वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रहते हैं। हालांकि, फिलहाल उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक इवेंट में अक्षय ने खुलासा किया कि वह खुद की फीस काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मैं फिल्मों की लागत कम करने के लिए फीस को 30-40 फीसदी तक लाना चाहता हूं। ये देखते हुए कि ए-लिस्टर्स अपने प्रोजेक्ट्स के लिए मोटी रकम वसूलने के लिए जाने जाते हैं, इसी अक्षय का ये फैसला दूसरों पर असर कर सकता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हमें थिएटर आउटिंग की लागत को कम करने की आवश्यकता है। हमें अपनी लागत और फिल्म बनाने की लागत पर काम करना पड़ेगा।


- अक्षय कुमार ये मानते हुए कहा कि थिएटर में जाना तभी बढ़ेगा जब उनके पास जाने की लागत कम होगी, उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि मैं अपनी कीमतों को 30-40 फीसदी तक कम करना चाहता हूं ताकि एक व्यक्ति द्वारा फिल्म देखने में खर्च की जाने वाली लागत को कम किया जा सके। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 


- अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करें तो वे सेल्फी, गोरखा, राउडी राठौर, बड़े मियां छोटे मियां, कैप्सूल गिल, ओएमजी 2, सुरारि पोटरु बॉलीवुड रिमेक जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
फिर प्रेम बन BOX OFFICE पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, इन 15 फिल्मों में इसलिए रखा ये नाम, इतनी रही HIT

भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में

सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल

1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ