
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली के मौका पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की हालत अब बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन फिल्म का कमाई में करीब 30 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 8.20 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म 34.50 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार यदि लगातार गिरती रही तो इसका 100 करोड़ क्लब तक में पहुंचा मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा लीड रोल में है।
राम सेतु के लिए कड़ी परीक्षा
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मंगलवार 25 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म को शुरुआती दौर में दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला। पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन मूवी का कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपए रहा। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि फिल्म को रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यदि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 15 से 20 फीसदी कमी आती है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रनवे खत्म हो सकता है। इतना ही नहीं ऐसे हालात में फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा भी मुश्किल हो सकता है। कहा जा रहा है कि अभी तक तो फिल्म को दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं होगा। क्रिटिक्स का कहना है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई अच्छी होनी थी और इसका आंकड़ा करीब 45 करोड़ के आसपास होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीन में फिल्म सिर्फ 34.50 करोड़ की कमाई ही कर पाई।
अगले तीन दिन राम सेतु के लिए कठिन
रिपोर्ट्स की मानें आने वाले तीन अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के काफी कठिन हो सकते हैं। अगर फिल्म शनिवार-रविवार की छुट्टी का फायदा नहीं उठा पाती और बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू लेती तो इसके लिए शतक मारना मुश्किल होगा। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को अभी काफी कठिन रास्ता तय करना है।
2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP
BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।