Ram Setu की हालत खस्ता, अक्षय कुमार की मूवी की कमाई का गिरा रेट, 100 Cr क्लब में पहुंचना मुश्किल

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इससे फिल्म को नुकसान हो सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली के मौका पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की हालत अब बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन फिल्म का कमाई में करीब 30 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 8.20 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म 34.50 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार यदि लगातार गिरती रही तो इसका 100 करोड़ क्लब तक में पहुंचा मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा लीड रोल में है।


राम सेतु के लिए कड़ी परीक्षा
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मंगलवार 25 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म को शुरुआती दौर में दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला। पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन मूवी का कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपए रहा। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि फिल्म को रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यदि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 15 से 20 फीसदी कमी आती है तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रनवे खत्म हो सकता है। इतना ही नहीं ऐसे हालात में फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा भी मुश्किल हो सकता है। कहा जा रहा है कि अभी तक तो फिल्म को दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं होगा। क्रिटिक्स का कहना है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई अच्छी होनी थी और इसका आंकड़ा करीब 45 करोड़ के आसपास होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीन में फिल्म सिर्फ 34.50 करोड़ की कमाई ही कर पाई।

Latest Videos


अगले तीन दिन राम सेतु के लिए कठिन
रिपोर्ट्स की मानें आने वाले तीन अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के काफी कठिन हो सकते हैं। अगर फिल्म शनिवार-रविवार की छुट्टी का फायदा नहीं उठा पाती और बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू लेती तो इसके लिए शतक मारना मुश्किल होगा। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को अभी काफी कठिन रास्ता तय करना है। 

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP

BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh