मुंबई। भारत सरकार ने पिछले साल PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल एप्स को बैन कर दिया था। इसके बाद अक्षय कुमार ने PUBG की जगह देसी गेम FAU-G लॉन्च करने का ऐलान किया था। अब इस गेम का एंथम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस गेम को पूरी तरह से गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा 'भारत के वीर ट्रस्ट' को दान किया जाएगा।
मुंबई। भारत सरकार ने पिछले साल PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल एप्स को बैन कर दिया था। इसके बाद अक्षय कुमार ने PUBG की जगह देसी गेम FAU-G लॉन्च करने का ऐलान किया था। अब इस गेम का एंथम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस गेम को पूरी तरह से गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा 'भारत के वीर ट्रस्ट' को दान किया जाएगा।
अक्षय कुमार ने गेम की एंथम शेयर करते हुए लिखा- FAU-G एंथम, चाहे देश के अंदर की समस्या हो या बॉर्डर की...ये भारत के वीर हमेशा मजबूती से खड़े रहते हैं। वो हमारे निडर और यूनाइटेड गार्ड हैं, हमारे FAU-G। एंथम के गवाह बनिए। एंथम के वीडियो में समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई वाली गलवान घाटी नजर आ रही है। इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। ये पहला मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम है।
बता दें कि FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स' है, जो प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। जो यूजर्स पहले से रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक मैसेज मिलेगा और इससे उन्हें पता चल जाएगा कि गेम अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है।
इससे पहले सितंबर, 2020 में अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा था- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। मनोरंजन के अलावा इस खेल में खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदान को जान सकेंगे। इस खेल से मिलने वाला नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा