
मुंबई. अभिनेता, फिल्ममेकर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ़ केआरके की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) डिजास्टर फिल्म साबित होगी। उनकी मानें तो इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म में किसी पावरफुल विलेन का न होना है।
मुबारक हो अक्षय कुमार : केआरके
केआरके ने ट्विटर पर लिखा है, "कई लोग मेरे वीडियो पर कमेंट करके बता रहे हैं कि संजय दत्त पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी का किरदार नहीं निभा रहे हैं। इसके बजाय सोनू और संजू पृथ्वीराज की मदद कर रहे हैं। इसका मतलब है कि फिल्म में कोई पावरफुल विलेन नहीं है। इसका मतलब है कि यह 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होगी। मुबारक हो अक्षय कुमार।"
पिछले दिनों अक्षय कुमार केआरके के निशाने पर तब रहे थे, जब उन्होंने विमल इलाइची का विज्ञापन किया था। विज्ञापन देखने के बाद केआरके ने उन्हें डबल स्टैण्डर्ड वाला बताया था।
सोमवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
खैर बात 'पृथ्वीराज' की करें तो डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता, सोनू सूद कवि चंद बरदाई, संजय दत्त काका कान्हा, मानव विज मोहम्मद गोरी और आशुतोष राणा जयचंद का किरदार निभा रहे हैं।
24 में मिले 50 मिलियन से ज्यादा व्यू
'पृथ्वीराज' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 24 में 50 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इतने कम समय में 50 मिलियन व्यू का आंकड़ा पार करने वाला यह हिंदी सिनेमा का पहला ट्रेलर साबित हुआ है। इससे पहले साउथ इंडियन फिल्मों 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'RRR' के ट्रेलर ने 24 घंटे में 50 मिलियन व्यू से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था। 'पृथ्वीराज' के हिंदी ट्रेलर ने 46 मिलियन से ज्यादा, तमिल ट्रेलर ने 3.3 मिलियन से ज्यादा और तेलुगु ट्रेलर ने 4.9 मिलियन से ज्यादा व्यू का आंकड़ा छुआ है। सभी भाषाओं के ट्रेलर्स के व्यू जोड़े जाएं तो यह 54 मिलियन से ज्यादा होते हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस
Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार
पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।