लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलते ही अक्षय कुमार ने शेयर किया नया पोस्टर, 'बॉम्ब' शब्द को हटाया

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का टाइटल बदलते हुए सिर्फ लक्ष्मी कर दिया है। फिल्म का नाम बदलने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का बदला हुआ नाम साफतौर पर देखा जा सकता है। 

मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का टाइटल बदलते हुए सिर्फ लक्ष्मी कर दिया है। फिल्म का नाम बदलने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का बदला हुआ नाम साफतौर पर देखा जा सकता है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 'अब हर घर में आएगी लक्ष्मी...। घरवालों के साथ तैयार रहिए 9 नवंबर को...। ये दीवाली होगी लक्ष्मी वाली।'
Not 'Laxmmi Bomb', Akshay Kumar's film now has a new name, Entertainment  News | wionews.com

फिल्म पर लगे लव-जिहाद के आरोप : 
बता दें कि पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कई हिंदूवादी संगठन फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जता रहे थे। साथ ही फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे थे। वहीं करणी सेना ने भी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था।

Latest Videos

हिंदू सेना ने Laxmmi Bomb को बैन करने की रखी मांग, कहा- जिस देवी की हम पूजा  करते हैं... - hindu sena protest against laxmmi bomb sosnnt

अक्षय कुमार को लोगों ने किया ट्रोल :
सोशल मीडिया पर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' और अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की धमकी दे डाली थी। इतना ही नहीं करणी सेना ने तो फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस तक भेजदिया था, जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के साथ मीटिंग करके अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदल दिया। 

मुकेश खन्ना ने किया फैसले का स्वागत :
टीवी एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम बदलने के फैसले का स्वागत किया है। मुकेश खन्ना का मानना है कि अक्षय कुमार की फिल्म की नाम बदलने के बाद अब कोई भी दोबारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने की कोशिश नहीं करेगा। बता दें कि ये फिल्म दीवाली से पहले यानी 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्‍ना ने भी फिल्म के टाइटल पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट से फिल्म के बायकॉट की मांग की थी। उन्होंने कहा था-लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर भड़के भीष्म पितामह, बोले- फिल्म का नाम अल्लाह बॉम्ब  या बदमाश जीसस रख के दिखाओ | Mukesh Khanna Slams on Akshay Kumar Movie Laxmmi  Bomb Title KPG

ट्रांसजेंडर भूत का रोल निभाते दिखेंगे अक्षय : 
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर भूत का किरदार निभाते दिखेंगे, जिसके लिए वो स्क्रीन पर पहली बार साड़ी भी पहने नजर आएंगे। फिल्म के लिए साड़ी पहनने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कहा था- सच कहूं तो साड़ी पहनना काफी मुश्किल है। शुरुआती दिनों में तो मेरी साड़ी खुद ही खुल जाती थी और मैं ठीक से हिल भी नहीं पाता था। आप लोग डांसिंग और फाइटिंग का तो भूल ही जाइए। मैं अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर को धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने बार-बार मेरी साड़ी संभाली और हम शूटिंग पर पाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना