अक्षय ने खोला राज, बताया किस वजह से ली थी कैनेडियन सिटीजनशिप

सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार के पास कैनेडियन सिटीजनशिप है। इस मामले पर अक्षय को अक्सर 'कनाडा कुमार' कहकर ट्रोल भी किया जाता है। अब एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें कैनेडियन सिटीजनशिप क्यों लेनी पड़ी। आप भी जानिए...

Akash Khare | Published : Aug 13, 2022 2:20 PM IST / Updated: Aug 13 2022, 07:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक इंटरव्यू में कभी न खत्म होने वाले कैनेडियन पासपोर्ट और वहां की सिटीजनशिप लेने वाले विवाद पर बात की है। अक्षय ने हाल ही में दिए इस इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कनाड़ा की नागरिकता क्यों लेनी पड़ी थी। इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि एक वक्त था जब उनकी 14 से 15 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी थीं। ऐसे में उन्होंने तय कि वे किसी और देश में जाकर कुछ और काम करना शुरू करेंगे।'

दोस्त ने दी थी कनाड़ा शिफ्ट होने की सलाह
अपनी कैनेडियन सिटीजशिप के बारे में खुलकर बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'कुछ साल पहले, मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14 से 15 फिल्में नहीं चलीं, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर वहां काम करना चाहिए। तब मेरा एक दोस्त जो कनाडा में रहता था। उसने मुझे स्विच करने का सुझाव दिया। बहुत सारे लोग काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय हैं इसलिए मैंने भी सोचा कि अगर भाग्य ने यहां मेरा साथ नहीं दिया, तो मुझे इसके बारे में सोचना चाहिए। मैंने वहां जाकर वहां की नागरिकता के लिए आवेदन किया और मुझे मिल भी गई। इसके बाद जब मैं भारत लौटा तो यहां मुझे फिर से सफलता मिलने लगी। मेरी फिल्में फिर से हिट हो गईं। इसके बाद मैंने अपना विचार बदल दिया। इसके बाद मैं यहीं रहा।'

Latest Videos

भारतीय हूं और हमेशा भारतीय ही रहूंगा
अक्षय ने आगे कहा, 'मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। पासपोर्ट क्या है? यह एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक दस्तावेज ही है न? देखिए मैं भारतीय हूं, मैं यहां सभी तरह के टैक्स का भुगतान करता हूं। मेरे पास इन टैक्स को कनाडा में भी भुगतान करने का विकल्प है लेकिन मैं ये टैक्स अपने देश में ही पे करता हूं। बहुत से लोग मेरे बारे में बहुत कुछ कहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। मैं बस इतना कहूंगा कि मैं भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय रहूंगा।'

करन के शो पर भी की थी इस पर बात
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय अपनी नेशनलिटी के बारे में बात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 'कॉफी विद करन 7' में भी इस बारे में बात की थी। हाल ही में स्ट्रीम हुए इस एपिसोड में जब करन जौहर ने अभिनेता से कहा था कि 'ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार बुलाते हैं' तो इसके जवाब में अक्षय ने कहा था, 'हां, बुलाते हैं पर ठीक है बुलाने दीजिए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।'

बीते 4 साल से हो रहे हैं ट्रोल
बता दें कि 2019 में हुए जनरल इलेक्शन के दौरान अक्षय कुमार को वोट नहीं डालने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। उसी वक्त उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। तब से लेकर अब तक उन्हें कनाडा का नागरिक होने के चलते कई बार ट्रोल किया जा चुका है। 

और पढ़ें...

सलमान रुश्दी की किताब पर बेस्ड थी यह फिल्म, अनुपम खेर से लेकर शबाना आज्मी तक ने विदेश में छिपकर की थी शूटिंग

अब अजमा फल्लाह ने किया अंजलि अरोड़ा पर गंदा कमेंट, बोलीं- 'करमजली का वायरल वीडियो देखा कि नहीं'

सरसों के खेत में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे' मोमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट