- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान रुश्दी की किताब पर बेस्ड थी यह फिल्म, अनुपम खेर से लेकर शबाना आज्मी तक ने विदेश में छिपकर की थी शूटिंग
सलमान रुश्दी की किताब पर बेस्ड थी यह फिल्म, अनुपम खेर से लेकर शबाना आज्मी तक ने विदेश में छिपकर की थी शूटिंग
- FB
- TW
- Linkdin
चुपके से 69 दिनों में पूरी हुई शूटिंग
मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग श्रीलंका के 65 अलग-अलग लोकेशंस पर मात्र 69 दिनों में पूरी कर ली थी। शूटिंग के वक्त इस फिल्म का वर्किंग टाइटल 'विंड्स ऑफ चेंज' रखा गया था ताकि लोगों को यह पता ना चले कि यह फिल्म सलमान रुश्दी की किताब पर बेस्ड है।
देश में हो सकता था विरोध
सलमान रुश्दी से जुड़े कई विवादों के कारण 'मिनाइट्स चिल्ड्रन' की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि छिपकर श्रीलंका में की गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि भारत में अगर कट्टरपंथियों को पता चलता कि सलमान रुश्दी के नॉवेल पर यह फिल्म बन रही है तो इसका विरोध किया जा सकता था।
श्रीलंका में भी 4 दिन रोकनी पड़ी थी शूटिंग
श्रीलंका मिरर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में भी 4 दिनों के लिए भी रोकनी पड़ी थी। कोलंबो स्थिति ईरानी एंबेसी ने उस वक्त इस फिल्म की शूटिंग पर विरोध जताया था। इसके बाद डायरेक्टर दीपा मेहता को शूटिंग वापस शुरू करने के लिए श्रीलंका के तत्कालीन प्रेसिडेंट महिंद्रा राजपक्षे से मिलना पड़ा था। उसके बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी।
रणबीर, शाहिद और कंगना को किया गया था अप्रोच
फिल्म में लीड रोल के लिए दीपा ने पहले रणबीर कपूर और शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया था। दोनों के मना करने के बाद न्यू कमर ब्रिटिश एक्टर सत्य भामा को लीड रोल में कास्ट किया गया। इसी तरह एक्ट्रेस के रोल के लिए भी पहले कंगना रनोट और फिर रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था। अंत में साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रिया सरन ने यह रोल प्ले किया।
शशि कपूर बनाना चाहते थे फिल्म
1981 में इस नॉवेल के प्रकाशित होने के बाद 1983 में शशि कपूर खुद इस नॉवेल पर फिल्म बनाना चाहते थे। हालांकि अपने ऑफबीट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने यह आईडिया ड्रॉप कर दिया।
रोनित रॉय ने ली इरफान खान की जगह
फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले इरफान खान को साइन किया था पर बाद में उनकी जगह रोनित रॉय ने ले ली। इरफान उन दिनों 'लाइफ ऑफ पाई' की शूटिंग में बिजी थे जिसकी वजह से वे इस फिल्म को समय नहीं दे पाए।
इतने भारतीय कलाकार थे फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट में कई इंडियन एक्टर्स के नाम शामिल थे। फिल्म में इंडियन एक्टर सिद्धार्थ और श्रिया सरन, शबाना आजमी, अनुपम खेर, रोनित रॉय, सोहा अली खान, कुलभूषण खरबंदा, शहाना गोस्वामी, राहुल बोस, सीमा बिस्वास और दर्शील सफारी समेत कई इंडियन एक्टर्स ने भी काम किया था।
और पढ़ें...
अब अजमा फल्लाह ने किया अंजलि अरोड़ा पर गंदा कमेंट, बोलीं- 'करमजली का वायरल वीडियो देखा कि नहीं'
सरसों के खेत में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे' मोमेंट
21 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया यह सिंगर, गा चुका है 100 से ज्यादा भोजपुरी गाने
'ताल' के 23 साल पूरे: रहमान की वजह से घई को सूझा था फिल्म का टाइटल, बिके थे रिकॉर्ड 4 मिलियन कैसे