पत्नी के बाद अब अक्षय ने दिया 25 करोड़ रुपए दान करने पर रिएक्शन, बोले मेरी मां की ओर से है ये

कोरोना वायरस अब एक ग्लोबल महामारी बन चुकी है। ये पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भारत में भी ये वायरस अपने पैर पसार चुका है। इससे अब तक 30 मौतें हो चुकी हैं और पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 4:15 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 09:51 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस अब एक ग्लोबल महामारी बन चुकी है। ये पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भारत में भी ये वायरस अपने पैर पसार चुका है। इससे अब तक 30 मौतें हो चुकी हैं और पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो चुकी है। इसे रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन का आदेश दिया है। पीएम मोदी ने भी इस मामले में सभी देशवासियों से मदद की अपील की थी और PM-Cares Fund में सहयोग देने की बात कही थी।

25 करोड़ दान करने पर बोले अक्षय कुमार 

Latest Videos

अक्षय कुमार ने इस अपील के बाद 25 करोड़ की भारी-भरकम राशि डोनेट की थी। अब इस संबंध में अक्षय का रिएक्शन सामने आया है। अक्षय ने कहा, 'पहली बात तो ये है मैं कौन होता हूं चैरिटी या डोनेट करने वाला? दूसरी बात हम अपने देश को भारत मां कहते हैं। मेरा ये योगदान असल में मेरा नहीं है। ये मेरी मां की तरफ से भारत मां को योगदान है।' इससे पहले एक्टर की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है।

बता दें, इस वायरस से उन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर है। यही कारण है कि इस वायरस के चलते बूढ़े लोग सबसे ज्यादा खतरे में हैं। इटली समेत दुनिया के तमाम देशों में इस वायरस के चलते वृद्ध लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। वृद्ध लोगों में इस वायरस को लेकर काफी डर भी बैठा हुआ है।

अक्षय ने कही ये इमोशनल बात

अक्षय ने इस बारे में बात करते हुए अपनी मां का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, ये जरुरी है कि मैं यहां अपनी मां के बारे में बात करूं क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि सीनियर सिटिजन्स को इस वायरस के चलते इग्नोर कर दिया जाएगा और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाएगा। हम ये सोच भी कैसे सकते हैं। मेरी मां की जान जरूरी है, आपके मां-बाप की जान जरूरी है। चाहे हम कोई भी हों, एक-एक जान बचाना इस समय बेहद जरूरी है। मैंने सिर्फ इसकी तरफ एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे