कोरोना पीड़ित कनिका कपूर इलाज के बावजूद नहीं कर रही सही रिस्पॉन्ड, परिवारवालों को सता रही चिंता

कनिका कपूर के परवारवालों ने हाल ही में जानकारी दी है- हम उसकी रिपोर्ट्स को लेकर चिंतिंत हैं। ऐसा लग रहा है कि कनिका इलाज पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है और इस लॉकडाउन के बीच हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 11:25 AM IST

मुंबई. लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उनका लगातार इलाज जारी है। लेकिन लगातार उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटीव ही आ रही है। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान 4 बार कनिका की कोरोना वायरस की जांच की है लेकिन चारों बार ये पॉजिटीव ही आई है। इससे सिंगर के परिवार वाले परेशान हैं और उन्हें चिंता सता रही है कि आखिर कनिका इलाज पर रिएक्ट क्यों नहीं कर रही है। 


एयरलिफ्ट कराना चाहता है परिवार
कनिका कपूर के परवारवालों ने हाल ही में जानकारी दी है- हम उसकी रिपोर्ट्स को लेकर चिंतिंत हैं। ऐसा लग रहा है कि कनिका इलाज पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है और इस लॉकडाउन के बीच हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते। हम सिर्फ उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर सकते है। 


डॉक्टरों ने कहीं ये बात
हालांकि लखनऊ के अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि उनकी तबियत स्थिर हैं। बता दें कि कनिका 11 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। कनिका ने 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर इनमें 250 से 300 लोग शामिल थे। पार्टियों में कई राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी थे।


24 घंटे नर्स की तैनाती 
कनिका के वार्ड में 24 घंटे नर्स की तैनाती की गई है। ड्यूटी के समय नर्सो को जो पीपीई किट पहननी पड़ती है, उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए। इसके बाद पहनी हुई इस किट को एक अलग पैकेट में रखकर डिस्पोज ऑफ करने के लिए जला दिया जाता है।

Share this article
click me!