नहीं रहा Akshay Kumar और ट्विंकल खन्ना का ये करीबी, घर के खास मेंबर को खोने से दुखी है कपल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के सबसे प्यारे पेट डॉग क्लियो का निधन हो गया है। अक्षय और ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर क्लियो के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के सबसे प्यारे पेट डॉग क्लियो का निधन हो गया है। अक्षय और ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर क्लियो के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है। ट्विंकल खन्ना 12 साल के क्लियो को खोने से बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लियो को लेकर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें बताया है कि उनकी फैमिली क्लियो को कितना चाहती थी।

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारा प्यारा क्लियो अब इस दुनिया में नहीं रहा। हमने साथ में 12 साल बिताए। मैं नहीं जानती कि एक ही समय में दिल भारी और खाली कैसे लगता है लेकिन ऐसा हो रहा है। ट्विंकल खन्ना ने इस पोस्ट के साथ क्लियो का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने प्यारे डॉगी को ब्रश से सहलाती नजर आ रही हैं। वहीं एक और वीडियो में क्लियो घास पर खेलता नजर आ रहा है। वहीं, एक फोटो में उन्होंने अपने प्यारे जर्मन शेफर्ड डॉग की एक फोटो शेयर की है। 

Latest Videos

सेलेब्स ने जताया दुख : 
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की इस पोस्ट पर बॉबी देओल, सृष्टि बहल, डब्बू रत्नानी, करन कपाड़िया, सोनाली बेन्द्रे और अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने दुख जताया है। ट्विंकल के कजिन करन कपाड़िया ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- भगवान क्लियोपेट्रा की आत्मा को शांति दे। सोनाली बेंद्रे ने लिखा- ओह नो! इसके अलावा उन्होंने दुख वाली इमोजी भी शेयर की। 

अक्षय ने क्लियो के लिए कही ये बात : 
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने भी अपने पेट डॉग के लिए एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- लोग कहते हैं कि डॉग अपने पंजों के निशान हमारे दिलों पर छोड़ जाते हैं। लेकिन तुम तो हमारे दिल का एक टुकड़ा अपने साथ ले गए हो क्लियो। हम सब तुम्हें मिस करेंगे। इस तस्वीर में अक्षय और ट्विंकल क्लियो के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार अक्सर अपने पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अक्षय कुमार की पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, वरुण धवन समेत उनके कई फैंस ने कमेंट किया है। 

ये भी पढ़ें :
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Womens Day 2022: जब हीरोइनों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, अपने दम पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल की फिल्में

International Women Day 2022: मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर कंगना तक वो एक्ट्रेस जिनके सामने फीके नजर आए‘हीरो’

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM