
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' (Bellbottom) का टीजर रिलीज हो चुका है। करीब 30 सेकंड के इस टीजर में अक्षय कुमार मूंछों के साथ बेलबॉटम पेंट पहने एयरपोर्ट पर घूमते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का लुक देखकर साफ लग रहा है कि वो इस मूवी में 80 के दशक के जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'गो बेलबॉटम। ये आपको 80 के दशक की रोमांचकारी यादों में ले जाएगी। पेश है #बेलबॉटम का टीजर।'
बता दें कि फिल्म में अक्षय के अपोजिट बेफिक्रे फेम वाणी कपूर दिखाई देंगी। साथ ही हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्कॉटलैंड और लंदन में हुई है। फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल 2021 तय की गई है।
पिछले दिनों फिल्म की कास्ट और क्रू यूके गई थी। जहां अगस्त से सितंबर के बीच शूट कम्पलीट हुआ। कोरोना काल में काम करने के बावजूद फिल्म के किसी भी सदस्य को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ। इस फिल्म में डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी का है और प्रोडक्शन वासु भगनानी का है। फिल्म की कहानी असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।