Akshay Kumar's Prithviraj ऐतिहासिक योद्धा पृथ्वीराज पर बनी फिल्म पृथ्वीराज को कुछ दिनों पहले ही करणी सेना के दबाव में नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है। अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर व निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं।
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने पृथ्वीराज में मुख्य भूमिका निभाने काफी वजनी पोशाक पहनी थी। अक्षय ने बताया कि पृथ्वीराज के किरदार को असली दिखाने के लिए उन्होंने 6 किलो वजन की पोशाक पहनी थी। अक्षय, अपनी सह-अभिनेता मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अपनी फिल्म पृथ्वीराज का प्रचार करने शहर-शहर जा रहे हैं।
वास्तविक योद्धाओं की झलक के लिए भारी पोशाक
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनको ऐसे कपड़े पहनने पड़े जो इतिहास के वास्तविक योद्धाओं जैसा दिखने के लिए जरूरी थे। हालांकि, अक्षय कुमार ने बताया कि वह छह किलो का ही पोशाक पहने थे जो इतिहास के असली योद्धा पृथ्वीराज के पोशाक से काफी हल्का था।
अभिनेता ने कहा, "मैंने 'पृथ्वीराज' में जो कपड़े पहने हैं, उनका वजन लगभग 5-6 या 4-5 किलो था। फिर भी, हमारे अतीत के वास्तविक योद्धा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महाराज, ऐसे कपड़े पहनते थे जिनका वजन लगभग 35- 40 किलो होता था।" अक्षय ने बताया कि उसके ऊपर वे इन बड़ी तलवारों को ले जाते थे। वे असली योद्धा थे। और वे भारी पोशाक पहनकर लड़ते थे।
स्टार्स के लिए 50 हजार से अधिक कॉस्ट्यूम्स
पृथ्वीराज के स्टार्स के लिए हजारों कपड़े बनाए गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान इसकी मेकिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया था कि फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम तैयार किए गए। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि राजपूती आन बान शान की जानकारी रखने वाले कई लोगों ने ये कॉस्ट्यूम मुंबई में तैयार किए थे। कॉस्ट्यूम तैयार करते वक्त काफी कुछ बातों का खास ध्यान रखा गया था। डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म के करीब 500 पगड़ियां भी तैयार करवाई गई थी। सेट पर भी हमेशा पगड़ी एक्सपर्ट मौजूद रहते थे। इस बात भी ध्यान रखा गया कि पगड़ियों से राजपूती शान झलके।
करणी सेना के दबाव में बदला नाम
अक्षय कुमार-स्टारर पृथ्वीराज के निर्माताओं ने राजस्थान स्थित एक संगठन श्री राजपूत करणी सेना ( Shree Rajput Karni Sena) की आपत्ति के बाद पृथ्वीराज फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज करने का फैसला किया है। फिल्म नए टाइटल के साथ रिलीज की जाएगी। यशराज बैनर फिल्म को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं चाहता है इसलिए विवाद को खत्म करते हुए नाम (Akshay Kumar's Prithviraj is now Samrat Prithviraj) ही बदल दिए। करणी सेना ने इससे पहले 2018 की फिल्म पद्मावत की रिलीज को बाधित कर दिया था।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई: गौ तस्करी में लिप्त चार विशेष पुलिस अधिकारियों को किया सेवामुक्त
पत्नी के साथ संबंध बना रहा था व्यक्ति, दस मिनट में चली गई याददाश्त, परेशान पत्नी इस स्थिति में...