आखिरकार अली की दुल्हन बनेंगी ऋचा, तय हुई शादी की तारीख, इन दो शहरों में होगा समारोह

Published : Aug 04, 2022, 10:37 PM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 10:41 PM IST
आखिरकार अली की दुल्हन बनेंगी ऋचा, तय हुई शादी की तारीख,  इन दो शहरों में होगा समारोह

सार

8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा चड्डा और अली फजल साल 2020 में शादी करने जा रहे थे। पर कोविड के चलते उनकी यह शादी पोस्टपोन हो गई। अब सुनने में आया है कि दोनों की शादी की तारीख फिर से तय हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) साल 2012 में फिल्म 'फुकरे' (Fukrey) के सेट पर पहली बार मिले थे। यहीं दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया। साल 2019 में अली ने ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया और 2020 में यह कपल शादी करने जा रहा था पर ऐसा हो नहीं पाया। कोविड के चलते दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई और अब सुनने में आ रहा है यह कपल अगले महीने यानी सितंबर अंत में शादी करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। इस शादी के दो समारोह आयोजित किए जाएंगे। एक मुंबई और दूसरा दिल्ली में। इस फंक्शन में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल रहेंगे।

हम जब भी शादी की बात करते, नया वेरिएंट आ जाता है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब ऋचा से पूछा गया था कि उनकी शादी क्यों टल रही है तो उन्होंने जवाब दिया था, 'जब भी हम सोचते हैं कि हमें शादी कर लेनी चाहिए तो कोविड का नया वेरिएंट आ जाता है। 2020 में तो हमने जगह तक बुक कर ली थी पर फर्स्ट वेब आ गई। इसके बाद लॉकडाउन और फिर डिस्ट्रक्शन। पिछले साल भी फरवरी में हमने शादी पर बात करना शुरू की तो सेकंड वेब आ गई। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है।'

ऋचा ने अपने घर पर किया था अली को प्रपोज
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा ने अली को उनके प्रति अपनी फीलिंग के बारे में पहली बार तब बताया था जब दोनों ऋचा के घर पर 'चैपलिन' मूवी देख रहे थे। इसके बाद अली ने 3 महीने बाद रिचा को 'आई लव यू' कहा था। 5 साल तक इस कपल ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा। इसके बाद दोनों वेनिस में हुए 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के वर्ल्ड प्रीमियर पर हाथों में हाथ डालकर चलते नजर आए। 2019 में जब यह कपल मालदीव वेकेशन पर गया तो अली ने रिचा को शादी के लिए प्रपोज किया।

इटली में मना रहे वेकेशन
बता दें कि अली और ऋचा इन दिनों इटली में वेकेशन मना रहे हैं। वहां से लौटने के बाद दोनों शादी की तैयारियों पर जुटेंगे। शादी के बाद अली 'मिर्जापुर 3' (Mirzapr 3) की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं ऋचा के पास 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'फुकरे 3' जैसी फिल्में हैं।

और पढ़ें...

विवादों के बीच फिर न्यूड हो सकते हैं रणवीर सिंह, मिला बड़ा ऑफर

जानिए किस बारे में सोचकर कांपते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पांव, क्यों हर दिन लगता है डर

ट्रैक पर रोलर ब्लेडिंग कर रहे थे विद्युत जामवाल, अचानक सामने आ गया बच्चा, देखें मजेदार वीडियो 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!