Alia Bhatt पर भी छाया 'बिजली' गाने का खुमार, दोस्त की शादी में अपने डांस मूव्स से सबको किया घायल, देखें Video

Published : Dec 22, 2021, 07:31 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 09:37 PM IST
Alia Bhatt पर भी छाया 'बिजली' गाने का खुमार, दोस्त की शादी में अपने डांस मूव्स से सबको किया घायल, देखें Video

सार

आलिया भट्ट ने अपने दोस्तों के साथ हार्डी संधू (Hardy Sandhu Song) के बिजली गाने पर अपने मूव्स दिखाए। इसके अलावा उन्होंने  जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने पर भी डांस किया। 

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)अपने बिजी शेड्यूल के बीच दोस्तों के लिए टाइम निकालना नहीं भूलती हैं। वो दोस्तों की हर खुशी में शामिल होती हैं। हाल ही में वो अपनी दोस्त मेघना गोयल (Meghna Goyal) की शादी पार्टी में नजर आईं। मेघना आलिया की स्कूल की दोस्त हैं ऐसे में उन्होंने अपनी बेस्टी की शादी में धमाल मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बैचलर पार्टी से लेकर शादी के हर फंक्शन में वो नजर आईं। अदाकारा अपने गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती की। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। 

आलिया भट्ट अपनी दोस्त की शादी वाले दिन लहंगा या साड़ी नहीं बल्कि एक अलग लुक में पहुंची थी। उन्होंने प्लाजो के साथ ब्रालेट को लॉन्ग श्रग के साथ टग किया था। उनके आउटफिट पर सिल्वर कलर की लाइनिंग लगी हुई थी जिसमें वो बेहद सुन्दर लग रही थीं। आलिया ने शादी फंक्शन के दौरान कई गानों पर ठुमके लगाए।  आलिया ने अपने दोस्तों के साथ हार्डी संधू (Hardy Sandhu Song) के बिजली गाने पर अपने मूव्स दिखाए। इसके अलावा उन्होंने  जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने पर भी डांस किया। 

रणबीर के साथ आलिया लेंगी सात फेरे

बता दें कि आलिया भट्ट नए साल की शुरुआत में रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ट्रैवल करने की स्थिति में नहीं हैं और रणबीर कपूर के ताऊ रणधीर कपूर की हालत भी ठीक नहीं है। इसी कारण इन दोनों ने मुंबई में ही शादी करने का फैसला किया है। दोनों ने ताज लैंड एंड में शादी रचाने का फैसला किया है और सारी चीजें फाइनल कर ली गई हैं। बता दें कि रणबीर इन दिनों अपने लिए एक नया घर भी बनवा रहे हैं, जिसमें वो शादी के बाद रहेंगे।

इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर-आलिया  

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा रणबीर शमशेरा, एनिमल जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। 

और पढ़ें:

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; SALMAN KHAN के भाइयों से KADER KHAN के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

Priyanka Chopra ने निक जोनस के साथ तलाक वाली खबर पर खोली जुबान, बताई ये बड़ी बात

URVASHI RAUTELA ने बोल्ड अवतार में फैंस को दी क्रिसमस की बधाई, VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप

Urfi Javed ने फॉर्मल्स से बनाया अतरंगी ड्रेस, अजीबो गरीब फैशन देख फैंस ने पूछा- क्या आप दिमागी रूप से सही हो

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम