आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने अनाउंस की डेट

Published : Sep 30, 2021, 08:12 PM IST
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अगले साल इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने अनाउंस की डेट

सार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की खबर के बाद प्रोड्यूसर्स धड़ाधड़ अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल यानी 6 जनवरी, 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। बता दें कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की खबर के बाद प्रोड्यूसर्स धड़ाधड़ अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। 

 

भंसाली प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट बता दी। बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि भंसाली कि ये फिल्म OTT पर रिलीज होगी। हालांकि, बाद में गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स पेन स्टूडियो ने इसके डिजिटल रिलीज की अफवाहों को नकार दिया था। 

 

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। भंसाली के डायरेक्श में बन रही इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई से ली गई है। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। 

अजय देवगन भी आएंगे नजर : 
फिल्म में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार खूंखार गैंगस्टर करीम लाला का होगा। गैंगस्टर गंगूबाई को लेडी डॉन बनने के लिए तैयार करता है। अजय के अलावा फिल्म में सीमा पाहवा और विजय राज भी दिखाई देंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि वे इस फिल्म में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा था- इस फिल्म के लिए वे काफी उत्साहित हैं।

 

ये भी पढ़ें- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है शान की वाइफ, 20 साल पहले घुटनों के ब ल बैठ जिसे किया प्रपोज वही बनी हमसफर

ये भी पढ़ें- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला

ये भी पढ़ें- करीना के चेहरे पर सूजन के साथ ही दिखी टेंशन, उधर मां की गोद से झांकता रहा 7 महीने का बेटा जेह

ये भी पढ़ें- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़ें- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई