Alia Bhatt ने यूं की Kangana Ranaut की बोलती बंद, उठाए सवाल का ऐसे दिया 'गंगूबाई' ने जवाब

Published : Feb 25, 2022, 07:55 AM IST
Alia Bhatt ने यूं की  Kangana Ranaut की बोलती बंद, उठाए सवाल का ऐसे दिया 'गंगूबाई' ने जवाब

सार

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कई विवाद सामने आए। कंगना रनोट ने भी बिना किसी का नाम लिए आलिया और उनकी फिल्म पर निशाना साधा था। अब आलिया ने कंगना को जवाब दिया है। 

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कई विवाद सामने आए। एक ओर इसके टाइटल बदलने की मांग की गई तो दूसरी ओर गंगूबाई के परिवारवालों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर आरोप भी लगाएं कि उन्होंने उनकी मां की इमेज को खराब किया है। इनसब से अलग कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने भी बिना किसी का नाम लिए आलिया और उनकी फिल्म पर निशाना साधा था। अब आलिया ने कंगना को जवाब दिया है। दरअसल, हाल ही में कंगना ने एक छोटी लड़की जो फिल्म से आलिया के किरदार का एक डायलॉग बोलकर उनकी एक्टिंग करती है उस पर भी अपना गुस्सा निकाला था। कंगना ने कहा कि ऐसे बच्चों के पेरेंट्स के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए जो अपने बच्चों से ऐसा काम करवाते हैं। इसी बात पर अब जाकर आलिया ने जवाब दिया है। 


Alia Bhatt ने ऐसे दिया जवाब
आलिया भट्ट ने कंगना को जवाब देते हुए कहा- मुझे तो उस बच्ची का वीडियो बहुत ही अच्छा लगा। उस वीडियो को देखकर लगा कि ये किसी बड़े की देखरेख में ही शूट किया गया होगा। अगर ये उसके पेरेंट्स या भाई-बहन को अच्छा लगा तो फिर किसी को भी इससे समस्या नहीं होनी चाहिए। आलिया ने इस दौरान सीधे तौर पर कंगना का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि ये तंज कंगना पर ही था। बता दें कि कंगना ने हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी कमेंट किया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- इस शुक्रवार को 200 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर राख बन जाएंगे। पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जिसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है) क्योंकि पापा ये प्रूव करना चाहते हैं कि रॉम कॉम बिंबो एक्टिंग कर सकती है। इस फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है फिल्म की कास्टिंग। ये नहीं सुधरेंगे इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि स्क्रीन अब हॉलीवुड और साउथ की तरफ जा रहा है। उन्होंने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा था।


- हाल ही में  72 बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर हुआ था। फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस में भी दिखेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग