
मुंबई. रूस और यूक्रेन के बीच वॉर (Russia ukraine war) से पूरी दुनिया में हलचल मचा हुआ है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल से अटैक कर दिया है। सोशल मीडिया पर यूक्रेन की तबाही के कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ मानवता का हो रहे विनाश से लोगों के अंदर डर फैला है वहीं, दूसरी तरफ लोग इस वॉर को मजाकिया अंदाज में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी की बानगी बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस युद्ध में रूस के खिलाफ दुनिया के ज्यादातर मुल्क है। इस वीडियो में बॉबी देओल रूसी सैनिको का अकेले मुकाबला करते दिखाई देते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस बोल रहे हैं कि रूस और यूक्रेन की परेशानी का समाधान बॉबी देओल के पास है।
बॉबी देओल का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, यह एक्टर का यह पुराना वीडियो बॉबीवुड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'ये उस जमाने का वीडियो है जब भगवान बॉबी ने अकेले ही रूसी आर्मी को हैंडल कर लिया था।’
इस वीडियो को देखकर मीम्स बनने लगे हैं। यूजर्स अलग-अलग तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं। चलिए पहले इस वीडियो के बारे में बताते हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे बॉबी का ये वीडियो इनकी फिल्म ‘प्लेयर’ का है। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक्टर रूसी जवानों को खत्म कर देता है।
फैंस दे रहे फनी रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर फैंस जो प्रतिक्रिया दे रहे हैं वो बेहद ही फनी है। एक यूजर ने लिखा, ‘यूक्रेन को भगवान बॉबी से सबक लेने की जरूरत है।' वहीं एक ने लिखा, 'जादूगर बॉबी।' आप भी वीडियो पर जाकर अलग-अलग तरह के कमेंट पढ़ सकते हैं।
यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद
बता दें कि यूक्रेन के साथ बॉलीवुड भी खड़ा है। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर यूक्रेन के साथ खड़े होने की बात लिखी थी। वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी यूक्रेन के साथ होने की बात कही। वहीं, यूक्रेन ने दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से मदद मांगी है।
और पढ़ें:
SWARA BHASKER ने साड़ी और लहंगे में दिया कातिलाना लुक्स, फैंस बोले- कहर बरपाया जा रहा है
Russia-Ukraine War से बाल-बाल बची Urvashi Rautela, जानें यूक्रेन में क्या कर रही थी एक्ट्रेस
Sadhguru की शरण में पति सूरज संग पहुंची मौनी रॉय, रेड साड़ी में कुछ इस तरह लिया आशीर्वाद
Amrapali Dubey-निरहुआ होली से पहले रंगों में डूबे आए नजर, इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम