रणबीर कपूर संग नहीं रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां मना रहीं आलिया भट्ट, करन जौहर ने खोल दी पोल !

इंस्टाग्राम पर 'स्टोरीज़' फीचर पर करन जौहर ने अपनी रॉकी और रानी, ​​यानी रणवीर और आलिया की एक शानदार पिक शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "मैंने रॉकी और रानी को पाया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt is celebrating the holiday with Ranveer Singh : करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंटड पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर की है। फिल्म निर्माता   और निर्देशक  फिलहाल लंदन में हैं, जहां वह अपनी मां, हीरू यश जौहर और दो बच्चों रूही और यश के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। करन लंदन में  बी'टाउन के कई अन्य सेलेब्स से भी मिलते रहे हैं, जो इसी देश  में अपना वैकेशन मना रहे  हैं। 

करन जौहर सोशल मीडिया स्टार हैं, उनके लाखोंं  फॉलोअर्स  के साथ वे अपने मज़ेदार किस्से और दिनभर में होने वाली बड़ी घटनाओं की  छोटी-छोटी झलकियां दिखाते रहे हैं।  कुछ समय पहले, करन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के कलाकार आलिया और रणवीर की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि ये किसी शूटिंग में शामिल होने की तस्वीर नहीं है। 

Latest Videos

हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रहीं आलिया
आलिया भट्ट हाल फिलहाल हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। वहीं शूटिंग से ऑफ के दिन वे दोस्तों के साथ मस्ती करने कई सारी लोकेशन पर देखी जा चुकी हैं। ऐसी ही एक पिक करन जौहर ने शेयर की है, इसमें रणवीर कपूर की दुल्हनियां रणवीर सिंह के साथ नज़र आ रही हैं। दोनों किसी रेस्टारेंट में बैठकर लंच कर रहे हैं। इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर लीहै, हालांकि रणवीर सिंह और आलिया ने पूरे रूतबे के साथ ये पोज़ दिया है। 

करन जौहर ने क्लिक की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर 'स्टोरीज़' फीचर पर करन जौहर ने अपनी रॉकी और रानी, ​​यानी रणवीर और आलिया की एक शानदार पिक शेयर की है। फोटो में आलिया को ब्लैक आउटफिट पहने देखा जा सकता है। उसने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ रखा है। एक्ट्रेस ने एक जोड़ी चिक शेड्स और गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया है। उनके बगल में रणवीर सिंह बैठे थे, जो धारीदार शर्ट और हरे और लाल धारियों वाले नीले रंग के स्वैटर में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। दोनों ने आकर्षक धूप के चश्मे को कैरी किया है। वहीं ये क्लिक करन जौहर ने किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "मैंने रॉकी और रानी को पाया (Rocky and Rani) !"

ये भी पढ़ें-

कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts