Alia bhatt की मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद, फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंची गंगूबाई की फैमिली, जानें क्यों

Published : Feb 15, 2022, 09:42 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 09:44 PM IST
Alia bhatt की मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद, फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंची गंगूबाई की फैमिली, जानें क्यों

सार

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि  इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म  'गंगूबाई काठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi) को लेकर काफी चर्चा में हैं। मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोग इसमें आलिया के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद छिड़ गया है। जिस महिला गंगूबाई पर यह मूवी बनाई गई है। उनके परिजनों ने इसपर ऐतराज जताया है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि  इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।मीडिया से बातचीत में गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, ' फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही हैं।

गंगूबाई की नातिन ने जताई आपत्ति

वहीं, गंगूबाई की नातिन भारती ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पैसों की लालच में मेकर्स ने मेरे परिवार को बदनाम कर दिया। इसे स्वीकारा नहीं जा सकता है। उनकी मानें तो फिल्म बनाने से पहले परिवार की सहमति नहीं ली गई थी। 

गंगूबाई ने 4 बच्चों को किया था एडॉप्ट 

उन्होंने आगे कहा कि मेरी नानी कमाठीपुरा में रहती थीं, तो क्या वहां रहने वाली हर औरत वेश्या हो गई। भारती ने आगे बताया कि  मेरी नानी ने वहां 4 बच्चों को एडॉप्ट किया था, जो प्रॉस्टिट्यूट के ही बच्चे थे।हमारी नानी ने जब एडॉप्शन किया था, उस वक्त इसके कानून नहीं बने थे। बता दें कि गंगूबाई ने चार बच्चों को 1949 में एडॉप्ट किया था, आज उनकी फैमिली में 20 मेंबर्स हो चुके हैं।

संजय भंसाली को भेजा गया है नोटिस

भारती ने कहा कि कहा कि हम गर्व से अपने परिवार के किस्से लोगों को सुनाते थे। लेकिन मूवी का ट्रेलर आने पर हमारे परिवार की इज्जत खराब हो गईं।  लोग कहने लगे हैं कि आपकी नानी तो प्रॉस्टिट्यूट थीं। लगातार लोगों के बीच मजाक बन रहे गंगूबाई के बेटे ने अपनी मां और परिवार की इज्जत बचाने के लिए कोर्ट जाने का फैसला किया है।गंगूबाई के फैमिली लॉयर नरेंद्र ने बताया कि  हमने संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन जैदी को भी नोटिस भेजा है। हालांकि उनका उस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है। 

बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बर्लिन में भी प्रीमियर रखा गया है। आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के साथ सोमवार को बर्लिन के लिए रवाना हुई हैं। 

और पढ़ें:

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने किया हॉट Belly dance, सेक्सी मूव्स देख फैंस के उड़ गए होश, देखें Video

रेड साड़ी में Suhana khan ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Shah Rukh khan की लाडली को देख फैंस भरने लगे आहें

Urfi Javed ने सेक्सी बनने के चक्कर में पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा-पागलखाने भेजो इसे

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे
Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज