Alia bhatt ने राजामौली के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों डिलीट किया RRR का पोस्ट

सार

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'(RRR) सफलता के नए कीर्तिमान रच रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने सुनामी ला दिया है। इन सब के बीच एक खबर फैल रही है कि आलिया भट्ट राजामौली से नाराज हैं जिसे लेकर अदाकारा ने यह खुलासा किया है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) की स्टारर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाते दिख रहा है। रिलीज से लेकर अब तक इस मूवी ने कई रिकॉर्ड बनाए तो कई तोड़ दिए हैं। इस मूवी में आलिया भट्ट (Alia bhatt) भी हैं। लेकिन इस मूवी में उनका रोल बेहद ही कम है बावजूद इसके उनकी एक्टिंग की सराहना हो रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि आलिया एसएस राजामौली (ss rajamouli) से नाराज हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर आरआरआर के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। जिसके बाद इस खबर को और बल मिल गया।

अब आलिया भट्ट ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अफवाहों में कितनी सच्चाई है इसका जिक्र किया है। अदाकारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वो राजामौली के साथ मूवी करके खुश हैं। आलिया ने लिखा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से यह अफवाहें सुन रही हूं कि आरआरआर टीम से नाराज हूं इसलिए इस फिल्म से आधारित सभी पोस्ट डिलीट कर दी हूं।मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वह इन सभी अफवाहों पर विश्वास ना करें।'

Latest Videos

आलिया ने बताया पोस्ट डिलीट करने की वजह 

उन्होंने पोस्ट डिलीट करने की वजह बताते हुए लिखा,'मैं हमेशा अपने इंस्टाग्राम के सभी पुराने वीडियो और फोटो को दोबारा संगठित करती रहती हूं ताकि प्रोफाइल अव्यवस्थित ना लगे‌। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं सीता का रोल करके खुश हूं। एसएस राजामौली सर ने मुझे डायरेक्ट किया, मुझे बहुत प्यारा अहसास हुआ। तारक और चरण संग काम करके मैं खुश हुई हूं। मैं इस फिल्म से जुड़ी हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं जो एक्स्पीरियंस मुझे मिला है।'

राजामौली सर ने मूवी बनाने में की है बहुत मेहनत

उन्होंने आगे बताया कि मैं यह  सब इसलिए सफाई में पेश कर रही हूं, क्योंकि राजामौली सर ने और पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में काफी साल लगाए हैं। इसमें मेहनत लगी है। लाइफ में हम सभी इस खूबसूरत फिल्म को देख पा रहे हैं। मैं हर उस गलत बात को खारिज करना चाहती हूं जो फिल्म को लेकर बन रही हैं।

फिल्म ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़

आरआरआर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज 5 दिनों में ही 600 करोड़ कमा लिए थे। 500 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब 700 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। 

और पढ़ें:

कुणाल खेमू ने 'पटौदी परिवार' को लेकर किया खुलासा, शर्मिला टैगोर-सैफ अली खान को लेकर कही ये बड़ी बात

कला कभी सरहदों में नहीं हुआ कैद! भारत के ये 9 सितारे पाकिस्तान में बजा चुके हैं एक्टिंग का डंका

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी से पहले करेंगे सगाई, इस महीने में पहनाएंगे एक दूसरे को प्यार की अंगूठी

करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”