
एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and mother reached the hospital : रविवार यानि 6 नवंबर को मुंबई के एक अस्पताल में आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इससे पहले आलिया भट्ट को रनबीर कपूर को स्पॉट किया गया था । इससे आलिया भट्ट अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची थी। 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की लीड एक्टर औऱ एक्ट्रेस आज सर एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे थे। वहीं इसके बाद आलिया भट्ट की मां को भी इसी हॉस्पिटल में देखा गया था।
आलिया भट्ट की हुई डिलीवरी
गंगूबाई की एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बर्फी के हीरो रणबीर कपूर जब सुबह सबरे अस्पताल पहुंचे, तभी ये अंदेशा हो गया था कि कपूर फैमिली में आज ही खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि कपूर और भट्ट फैमिली मेंबर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस पेयर को अपनी कार में अस्पताल पहुंचते देखा गया।
जून में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
पावर कपल ने इस साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था इससे पहले मुंबई स्थित आवास पर सालों तक डेटिंग करने के बाद, 14 अप्रैल, 2022 को अपनी शादी के बंधन में बंध गए। शादी के ठीक दो महीने बाद ही इस जोड़े ने अपने फैंस को इतना बड़ा सरप्राइज दिया। जब से इस जोड़े ने अपनी गर्भावस्था का ऐलान किया है, फैंस को खुशखबरी का इंतजार था जो अब उन्हें मिल गई है। आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को शादी की थी, इसके बाद 6 नवंबर को दोनों मां- पिता बन गए है। इस तरह केवल 7 महीने में ही दोनों पेरेंटस बन गए हैं।
आलिया और रणबीर को हाल ही में साइंस-फाई एक्शन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: भाग 1- शिव' ( 'Brahmastra: Part 1- Shiva। में एक साथ देखा गया था, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड रोल में थे। 'ब्रह्मास्त्र' अब OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
आलिया-रणबीर का वर्क फ्रंट
इस बीच, रणबीर लव रंजन की अगली अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगे। दूसरी ओर, आलिया अगली बार डायरेक्टर करन जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और जया बच्चन के साथ दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें-
29 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि का निकला गुबार, बताया दामिनी में सनी देओल के कारण 1 वजह से हुई परेशान
पवन सिंह की दूसरी पत्नी है दबंग परिवार से, ज्योति सिंह के साथ आसान नहीं होगा एक्टर का तलाक
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जाएंगी जेल ! धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप
उर्फी जावेद को है 'प्यार' की तलाश ! 'MTV Splitsvilla X4' में आएंगी नज़र, देखें पिक्स के साथ डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।