
मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें दिन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों की वेडिंग डेट को लेकर अब भी कन्फ्यूजन बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में जहां शादी की तारीख 14 अप्रैल बताई जा रही है, वहीं कुछ अन्य जगहों पर इसे 17 अप्रैल बताया जा रहा है। शादी को लेकर कपूर फैमिली ने भी अभी तक डेट कन्फर्म नहीं की है, जिसके चलते कन्फ्यूजन बना हुआ है। इससे पहले आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने बताया था कि शादी की तारीख 14 अप्रैल होगी। हालांकि, अब भट्ट फैमिली के ही एक और शख्स ने वेडिंग डेट को लेकर कन्फ्यूजन और बढ़ा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाचा रॉबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेहंदी-हल्दी की रस्म 13 अप्रैल को होगी। इसके बाद 14 अप्रैल को दोनों सात फेरे लेंगे। लेकिन अब आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट शादी की एक अलग ही डेट बता रहे हैं। राहुल भट्ट ने एक मीडिया हाउस संग बातचीत में कहा कि पहले शादी की डेट 13 और 14 फाइनल हुई थी, लेकिन बाद में कुछ सुरक्षा कारणों के चलते अब इसे बदल दिया गया है।
राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) के मुताबिक, दोनों की शादी हो रही है, ये पक्का है, लेकिन 13-14 अप्रैल को नहीं। हालांकि, अब किस डेट को ये फेरे लेंगे मैं भी नहीं जानता। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 17 अप्रैल को कपल चेम्बूर स्थित RK हाउस में सात फेरे लेगा। खैर, आलिया-रणबीर कब शादी करेंगे, ये तो पता चल ही जाएगा लेकिन भट्ट फैमिली ने शादी की अलग-अलग तारीखें बताकर लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है।
महेश भट्ट और नीतू कपूर ने कही ये बात :
दूसरी ओर, आलिया (Alia Bhatt) के पापा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का कहना है कि मेरी होनेवाली समधन नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने मुझे साफ कहा है कि मैं शादी को लेकर कुछ भी न बोलूं, इसलिए मैं कुछ नहीं बता सकता। इससे पहले, नीतू कपूर ने भी शादी की बात पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा था- शादी की खबरें तो पिछले कई साल से मैं भी सुन रही हूं। दोनों कब शादी करेंगे मैं भी नहीं बता सकती, लेकिन शादी होगी जरूर।
ये भी पढ़ें :
बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान
PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर
बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।