Ranveer Singh-Alia Bhatt की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ BTS Video जारी, इस दिन होगी रिलीज

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट को भी फैंस के सामने रखा है। यह फिल्म  10 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म के रिलीज होने में काफी वक्त है। 

मुंबई. करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गली बॉय के बाद एक बार फिर से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्क्रीन शेयर इस फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म प्रेम कहानी और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर है। मल्टी-स्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan), शबाना आजमी (shabana azami) नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो जारी कर दिया गया है। 

फिल्म के लिए करना होगा अभी इंतजार 

Latest Videos

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट को भी फैंस के सामने रखा है। यह फिल्म  10 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म के रिलीज होने में काफी वक्त है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'7 लंबे वर्षों के बाद, मुझे यहां आकर और यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी और कृतज्ञता महसूस हो रही है कि मेरी अगली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, पारिवारिक मूल्यों की आत्मा के साथ एक प्रेम कहानी दर्शाएगी। यह फिल्म10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है। आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।'

प्रीतम-अमिताभ भट्टाचार्य म्यूजिक से फिल्म को सजाएंगे

बता दें कि कुछ दिन पहले रणवीर और आलिया को दिल्ली में फिल्म के शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं दोनों शूटिंग बाद गुरुग्राम में एक म्यूजिक इवेंट में भी नजर आए थे। बात अगर इस फिल्म के म्यूजिक की करें तो प्रीतम-अमिताभ भट्टाचार्य की संगीत इसमें सुनाई  देने वाली है।

 फिल्म में 8 से 9 गाने के सीक्वेंस हैं जिन्हें विस्तृत रूप से करण जौहर की शैली में शूट किया जाएगा। बता दें की इस जोड़ी ने करण जौहर की आखिरी फिल्म - ऐ दिल है मुश्किल के लिए संगीत दिया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। 

और पढ़ें:

Nia Sharma ने शेयर की क्लीवेज वाली बोल्ड तस्वीर, फैंस हुए निराश, कहा- आप सुंदर हो लेकिन ये शोभा नहीं देता

Amitabh Bachchan-Ajay Devgn की फिल्म 'मे डे' का नाम बदला, 'रनवे 34' का पोस्टर हुआ जारी

Real torture in serials: एक और मराठी एक्ट्रेस बोली-'हां मैं भी विक्टिम हूं, डायरेक्टर ने मुझे मुक्का मारा था'

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM