Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi इस दिन सिनेमाघरों में देखने मिलेगी, कई बार टल चुकी है मूवी की रिलीज

Published : Jan 28, 2022, 11:38 AM IST
Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi इस दिन  सिनेमाघरों में देखने मिलेगी, कई बार टल चुकी है मूवी की रिलीज

सार

खबर है कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, जिसका फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, मेकर्स ने उसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है।फिल्म इसी साल 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं।

मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। महामारी के कारण कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। और इसी से मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज भी या तो आगे बढ़ा दी या भी टाल दी। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि प्रोड्यूर्स एक बार फिर से जोश में आ गए हैं और फिल्मों की तारीख रिवील कर रहे हैं। खबर है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), जिसका फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, मेकर्स ने उसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म रिलीज की डेट घोषित की है। एक पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म इसी साल 25 फरवरी को  सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


2020 आया था ट्रेलर
आपको बता दें कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर दिसंबर 2020 में रिलीज किया गया था। ट्रेलर में आलिया की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली थी। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।


अजय देवगन भी आएंगे नजर  
फिल्म में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। फिल्म में उनका किरदार खूंखार गैंगस्टर करीम लाला का होगा। गैंगस्टर गंगूबाई को लेडी डॉन बनने के लिए तैयार करता है। अजय के अलावा फिल्म में सीमा पाहवा और विजय राज भी दिखाई देंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था कि वे इस फिल्म में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा था- इस फिल्म के लिए वे काफी उत्साहित हैं।

 

ये भी पढ़ें
Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Shehnaaz Gill Birthday : एक्टिंग के लिए कभी भागी थी घर से, इसलिए कहा जाता है पंजाब की Katrina Kaif

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात