- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम
Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ( Kamal Haasan ) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन ( Shruti Haasan ) का आज जन्मदिन हैं। 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में पैदा हुई श्रुति कमल और सारिका ठाकुर की बेटी हैं। अदाकारा की पैदाइश कमल और सारिका की शादी से पहले ही हो गया था। उनकी पैदाइश के दो साल बाद यानी 1988 में कमल ने सारिका के साथ सात फेरे लिए थे। आइए अदाकारा के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं...

श्रुति हासन अपना करियर बतौर सिंगर बनाना चाहती थी। उन्होंने म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली। वो कैलिफोर्निया में म्यूजिक की शिक्षा लीं। छह साल की उम्र में उन्होंने 'चाची 420' में अपना गाना गया था। श्रुति एक्टर नहीं बनना चाहती थी। लेकिन कहते हैं ना किस्मत में जो होता है वो मिलता ही है। वो ना सिर्फ एक अच्छी सिंगर है बल्कि एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं।
श्रुति के साथ भी भी कुछ ऐसा ही रहा। बॉलीवुड में श्रुति ने फिल्म 'लक' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में की है। एक्ट्रेस को तमिल, तेलगु, हिंदी और अंग्रेजी पर कमांड हैं। इन लैग्वेंज में उन्होंने कई मूवी भी की है। श्रुति हासन एक मॉडल, म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी है।
कहा जाता है कि श्रुति ने अपने स्कूल के दिनों में अपना नाम पूजा रामचंद्रन कर लिया था क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि उन्हें स्टारकिड की तरह तवज्जो दी जाये।
श्रुति का फैमिली लाइफ उतार चढ़ाव से भरा रहा। वो माता-पिता के तलाक होने के बाद अपनी मां सारिका के साथ रहने लगी थी। उस वक्त उनकी उम्र 15 साल थी। एक वक्त था जब श्रुति के पिता से रिश्ते खराब हो गए थे। श्रुति ने बाद में इन्हें फिर से सुधारा। वह कमल हासन को बापूजी कहकर पुकारती हैं। उनकी एक छोटी बहन अक्षरा हैं।
उनके लव लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों शांतनु को डेट कर रही हैं। उनके साथ वो रिलेशनशिप में हैं। इनसे पहले एक्ट्रेस के कई एक्टर्स संग नाम जुड़ चुके हैं। इसी में से एक सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य हैं। दोनों 2013 में एक-दूसरे संग प्यार में थे। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
फ़िल्मी करियर की बात करें तो फिल्म लक से डेब्यू करने के बाद श्रुति 'डी-डे','रमिया वस्तावइया', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं इसके साथ ही श्रुति ने साउथ फिल्मों में भी काफी काम किया हुआ है। श्रुति ने साउथ की फिल्म 'ओह पाय फ्रेंड', 'गब्बर सिंह', 'Vedalam', 'Srimanthudu, 'Si3' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है।
श्रुति हासन की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'सालार' (Salaar) में नजर आएंगी।
और पढ़ें:
NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने मुंबई में खरीदा नया घर, बंगले को महल जैसा लुक देने में लगा इतना लंबा वक्त
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।