मिडी ड्रेस में बेबी बंप छुपाने के लिए आलिया ने चुराया पति का ब्लेजर, हील्स पहनने पर यूजर्स ने किया ट्रोल

Published : Jul 30, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 02:54 PM IST
मिडी ड्रेस में बेबी बंप छुपाने के लिए आलिया ने चुराया पति का ब्लेजर, हील्स पहनने पर यूजर्स ने किया ट्रोल

सार

आलिया भट्ट इन दिनों अपने बैनर तले बन रही पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' के प्रमोशन में बिजी है। वे प्रेग्नेंट भी हैं। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे अपना बेबी बंप छुपान के लिए अलग-अलग टेक्नीक्स अपना रही हैं। आप भी देखें...

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि इस बीच वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) के प्रमोशन पर भी जुटी हुई हैं। इस दौरान वे ऐसे आउटफिट्स कैरी कर रही हैं जिनमें उनका बेबी बंप न दिखे। हाल ही में वे एक इवेंट में ब्लैक और सिल्वर शिमरी मिडी ड्रेस में नजर आईं। अपने लुक को पूरा करने और अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए आलिया ने इस ड्रेस के ऊपर ओवरसाइज्ड ब्लेजर ऑप्ट किया। खुद आलिया ने बताया कि यह ब्लेजर उनके पति रणबीर कपूर का था।

पोस्ट ने जीता फैंस और सेलेब्स का दिल
आलिया ने इस सेक्विन ड्रेस और ओवरसाइज्ड ब्लेजर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पति बाहर गए हुए हैं तो मैंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उनका ब्लेजर चुरा लिया । थैंक्यू मेरे डार्लिंग्स।' आलिया के इस लुक की सभी तारीफ कर रहे हैं। उनकी ननद रिद्धिमा कपूर ने कमेंट किया, प्यारी। तो वहीं मां सोनी राजदान ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। इसके अलावा आलिया के कैप्शन पर कई यूजर्स और सेलेब्स भी हंस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तो क्या हुआ? रणबीर ने भी तो तुम्हारा दिल चुराया है।'

पर हील्स को लेकर हो गईं ट्रोल
इवेंट के एक वीडियो भी साेशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आलिया हील्स पहने हुई नजर आ रही हैं। इसे लेकर कई फैंस ने उन्हें ट्रोल किया है। एक ने लिखा, 'प्रेंग्नेंसी में हील्स नहीं पहनते बेबी' तो वहीं एक ने लिखा 'बिना पैंट के कोट.. ये कौन सा फैशन है?'। बता दें कि इससे पहले मूवी ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी आलिया को येलो कलर की ड्रेस के साथ हील्स पहने देखा गया था।

'एनिमल' व लव रंजन की फिल्म में बिजी हैं रणबीर कपूर
दरअसल, रणबीर इन दिनों फिल्म 'एनिमल' और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं। ऐसे में वे मुंबई में मौजूद नहीं हैं। वहीं आलिया मुंबई में अपनी फिल्म का प्रामेशन कर रही हैं। बता दें कि आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। जून 2022 में आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

और पढ़ें...

C.I.D के 66 साल: वहीदा रहमान की इस बॉलीवुड डेब्यू फिल्म से सेंसर बोर्ड ने वल्गर कहकर हटवा दिया था एक गाना

जन्मदिन पर घर पहुंचे फैंस को संजय दत्त ने दिया तोहफा, सबके साथ ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर आया विद्या बालन का रिएक्शन,बोलीं- 'हमें भी आंखें सेंकने दीजिए'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss