Allu Arjun की 'अला वैकुंठपुरमुलु' हिंदी में नहीं होगी थिएटर में रिलीज,'शहजादा' के जरिए आएगी अब मूवी की कहानी

 ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ साल 2020 में तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई थी। मूवी सुपरहिट रही थी। अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली यह फिल्म थी।  इस मूवी को 26 जनवरी को हिंदी में रिलीज करने का प्लान था। जिसे वापस ले लिया गया है।

मुंबई. अल्लू अर्जुन (allu arjun) की मूवी ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। जिसे अब टाल दिया गया है। ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी वर्जन अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं होगा। इसकी वजह से 'शहजादा' (shahzada) मूवी के मेकर्स मनीष गिरीश शाह खुश हैं। उन्होंने ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के मेकर्स के फैसले को लेकर आभार जताया है।

दरअसल,  ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ साल 2020 में तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई थी। मूवी सुपरहिट रही थी। अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली यह फिल्म थी।  12 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई मूवी ने उस वक्त 150 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं फिल्म को ओटीटी पर भी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसकी सक्सेस को देखते हुए इसके हिंदी रीमेक के राइट खरीदे गए। ‘अला वैकुंठपुरमुलु’के हिंदी रीमेक का नाम 'शहजादा' होगा। इसमें अल्लू अर्जुन की जगह कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) नजर आएंगे।

Latest Videos

'शहजादा' मूवी सिर्फ हिंदी में होगी रिलीज

'शहजादा' मूवी के प्रोड्यूसर्स अल्लू अरविंद, भूषण कुमार और अमन गिल हैं। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद चाहते हैं कि 'शहजादा' सिर्फ हिंदी वर्जन में ही रिलीज हो। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ के हिंदी वर्जन के राइट्स मनीष गिरीश शाह के पास हैं। मनीष के पास ‘शहजादा’ के भी राइट्स हैं और दोनों ही अल्लू अरविंद द्वारा उन्हें बेचे गए हैं। यानी ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की कहानी हिंदी प्रदेश में ‘शहजादा’ के जरिए देखने को मिलेगी।

‘पुष्पाः द राइज’ बॉक्स ऑफिस पर मचाया है कोहराम

बता दें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पाः द राइज’साल 2021 की सुपरहिट मूवी रही है।  17 दिसंबर को फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। यह 300 से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस मूवी का हिंदी वर्जन 85 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। 

और पढ़ें:

KANGANA RANAUT के पोस्ट पर सेंसरशिप की मांग करने वाली याचिका को SC ने किया खारिज, मुंबई पुलिस को जांच की इजाजत

अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस

Kim sharma Birthday: किम का एक बार नहीं 6 बार टूटा दिल, अब कर रही हैं लिएंडर पेस के साथ डेट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी