- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस
अब ऐसी दिखने लगी 'मिस्टर इंडिया' की नन्हीं टीना, शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां बन चुकी है एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
मिस्टर इंडिया में जिस टीना ने अपनी क्यूट स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया था, वो अब काफी बड़ी हो चुकी है। यहां तक कि हुजान खोदैजी (Huzaan Khodajii) को अब पहचान पाना भी मुश्किल है। हुजान खोदैजी ‘मि. इंडिया’ कि वही टीना है जिसकी फिल्म के एक सीन में बम धमाके में मौत हो जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुजान खोदैजी (Huzaan Khodajii) ने सिर्फ एक ही फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में टीना का किरदार निभाया था। मिस्टर इंडिया की टीना उर्फ हुजान अब 41 साल की हो गई हैं। हुजान ने एक्टिंग फील्ड से दूर एक अलग फील्ड में अपना करियर बनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मि. इंडिया’ की क्यूट टीना फिलहाल चेन्नई में हैं और मार्केटिंग कम्युनिकेशन कंपनी लिंटास (Lintas) में बतौर एडवर्टाइजमेंट एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं। मिस्टर इंडिया फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।
बता दें कि 41 साल की हुजान (Huzaan Khodajii) शादीशुदा और दो बच्चों की मां हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर शेखर कपूर ने मिस्ट इंडिया से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक सीन में बम धमाके में टीना की मौत हो जाती है। उसके बाद उसे ताबूत में लिटाना था और बाकी बच्चों को उस पर फूल चढ़ाने थे।
शेखर कपूर के मुताबिक, शूटिंग शुरू हुई और टीना को ताबूत में लिटा दिया गया। इसके बाद बच्चे बारी-बारी से आकर टीना के ऊपर फूल चढ़ाने लगे, लेकिन हर बार टीना और सभी बच्चे हंस पड़ते थे, जिससे सीन को बार-बार रीटेक किया जाता था। बाद में टीना को एक प्लान बनाकर सुला दिया और उसके बाद यह सीन शूट हो पाया था।
शेखर कपूर ने बताया था कि बच्चे जैसे ही ताबूत में सोती हुई टीना पर फूल चढ़ाने आते तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाते थे। टीना को इस हाल में देख सभी का दिल पसीज उठा था। यहां तक कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भी खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं थीं।
ये भी पढ़ें :
Sushant Rajput Birthday:4 बहनों के बाद बड़ी मन्नतों से हुए थे सुशांत, बचपन में ही सिर से उठ गया था मां का साया