
मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। पुष्पा ने न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी जबर्दस्त कमाई की है। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अब सिर्फ साउथ के ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किए जाने लगे हैं। पुष्पा की जबर्दस्त कामयाबी को देखते हुए अब कई बड़े प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म से जुड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि वो इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए बड़ी रकम इन्वेस्ट करने को भी तैयार हैं।
DNA की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा के मेकर्स को करोड़ों की डील ऑफर की है। इस प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा के मेकर्स को फिल्म के हर भाषा में थियेट्रिकल राइट्स के लिए करीब 400 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं। हालांकि, इसमें ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स शामिल नहीं हैं। मेकर्स भी अभी से पुष्पा 2 के ब्लॉकबस्टर होने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। बता दें कि पुष्पा ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ के पार है।
ऐसी है पुष्पा की कहानी :
फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद 'पुष्पा द राइज स्टार' में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है।
ये भी पढ़ें :
Allu Arjun की Pushpa ने नार्थ बेल्ट में ही कमा लिए 100 करोड़, दुनियाभर में अब तक इतनी हो चुकी फिल्म की कमाई
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।