मैं झुकेगा नहीं...बोलने वाले अल्लू अर्जुन ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, वजह जान आप भी करेंगे पुष्पा की तारीफ

पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन अपनी बात के पक्के हैं। फिल्म में झुकेगा नहीं साला..बोलने वाले अल्लू रियल लाइफ में भी करोड़ों के ऑफर से सामने झुके नहीं और उसे ठुकरा दिया। 

मुंबई। दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के मशहूर डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला..' को एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने सही साबित कर दिया है। अल्लू अर्जुन के इस फैसले से उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को हाल ही में एक बड़े तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ था। कहा जा रहा है कि इसके लिए एक्टर को करोड़ों की फीस दी जा रही थी, लेकिन पुष्पा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।  

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी इमेज और फैन फॉलोइंग को देखते हुए तंबाकू के विज्ञापन को ना करने का फैसला किया। दरअसल, कोई भी बड़ा एक्टर ऐसे विज्ञापन कर अपनी बनी बनाई इमेज डाउन नहीं करना चाहेगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने भी एक पान मसाला कंपनी का विज्ञापन करने से मना किया था। खैर, अल्लू अर्जुन के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Latest Videos

सूत्रों की मानें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) खुद भी तंबाकू और पान मसाला से दूर रहते हैं। ऐसे में वो नहीं चाहते कि उन्हें देखकर उनके चाहनेवाले तंबाकू खाने लगें। अल्लू अर्जुन चाहते हैं कि उनके जरिए लोगों के बीच अच्छी चीजों का प्रचार-प्रसार हो। बता दें कि अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 365 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म कोरोना के बावजूद दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही। 

इस फिल्म में दिखेंगे अल्लू अर्जुन : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही पुष्पा के सेकंड वर्जन 'पुष्पा द रूल' में नजर आएंगे। इसमें भी उनके साथ श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ही नजर आएंगी। वहीं रश्मिका जल्द ही फिल्म मिशन मजनूं से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में रश्मिका के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : 
अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत
बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को भी पहचान पाना हुआ मुश्किल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts