- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को भी पहचान पाना हुआ मुश्किल
बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को भी पहचान पाना हुआ मुश्किल
मुंबई। पुष्पा (Pushpa) में श्रीवल्ली (Srivalli) का रोल करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी खूबसूरती और एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं। रश्मिका ने अपने चेहरे के हावभाव से लोगों को दीवाना बना रखा है। हर कोई उनकी स्टाइल को कॉपी करना चाहता है। वैसे, रश्मिका को लोगों ने ज्यादातर मेकअप में ही देखा है। यही बात है कि लोग अक्सर उनकी तारीफ करते नहीं थकते। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिना मेकअप रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) कैसी दिखती हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहें हैं साउथ की 10 पॉपुलर हीरोइंस के बिना मेकअप लुक को।

रश्मिका मंदाना :
नेशनल क्रश के नाम से मशहूर हो चुकीं कन्नड़ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म पुष्पा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रश्मिका ने अल्लू अर्जुन की प्रेमिका श्रीवल्ली का रोल निभाया है। बता दें कि रश्मिका जल्द ही फिल्म 'मिशन मजनूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस मूवी में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे।
समांथा रूथ प्रभु :
नागार्जुन की बहू रहीं समांथा ने हाल ही में पति नागा चैतन्य को तलाक दे दिया है। उन्होंने 2018 में नागा चैतन्य से शादी की थी। समांथा को दूकुडु (2011), नीथाने एन पोनवसंतम (2012), अतारिंतिकी दारेदी(2013), ये माया चेसावम, मनम (2014), कथ्थी (2014), थेरी, जनता गैराज, मर्सेल, रंगस्थलम, महानती, यू टर्न, सुपर डीलक्स, ओ बेबी और जानू जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
प्रिया प्रकाश वारियर :
प्रिया प्रकाश ने मलयालम फिल्म 'ओरु अदार लव' से डेब्यू किया था। इसी फिल्म के एक सीन के वायरल हो जाने से वो रातोंरात स्टार बन गई थीं। वैसे, प्रिया के अब इंस्टाग्राम पर 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि प्रिया जल्द ही फिल्म 'क्रैक' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इसका एक गाना भी शूट किया है।
तमन्ना भाटिया :
तमन्ना भाटिया ने 2005 में बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्री, हैप्पी डेज, कालिदासु, अयान, सूरा, बद्रीनाथ, रेबेल, तड़का, वीरम, अगाडू, जैसी कुछ साउथ फिल्मों में काम किया। 2015 में तमन्ना बाहुबली में नजर आईं। वैसे तमन्ना भाटिया ने हमशकल्स, एंटरटेनमेंट और खामोशी जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
नयनतारा :
नयनतारा का नाम फिल्मों से कहीं ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहा। खास कर प्रभु देवा से उनका अफेयर तो काफी दिनों तक चर्चा में रहा। हालांकि, प्रभुदेवा से ब्रेकअप के बाद अब नयनतारा ने डायरेक्टर विग्नेश सिवन से सगाई कर ली है। नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने लक्ष्मी (2006), बॉडीगार्ड (2010), सिम्हा (2010), सुपर (2010), राजा-रानी (2013), इरू मुगन (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।
काजल अग्रवाल :
काजल अग्रवाल ने 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की। काजल ने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म सिंघम से डेब्यू किया था। वैसे, उन्होंने मगधीरा (2009), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), बिजनेसमैन, थुपक्की, नायक, बादशाह, टेम्पर, साइज जीरो, ब्रह्मोत्सव, विवेगम, मर्सेल, कवचम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
इलियाना डिक्रूज :
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' में नजर आईं इलियाना डिक्रूज जल्द ही अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आएंगी। इलियाना ने 2006 में तेलुगु फिल्म 'देवदासु' से डेब्यू किया था। वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बर्फी' (2012) में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा इलियाना फटा पोस्टर निकला हीरो (2013), मैं तेरा हीरो (2014) जैसी बॉलीवुड मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।
अनुष्का शेट्टी :
अनुष्का शेट्टी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म बाहुबली में देवसेना के रोल से मिली। इसमें प्रभास के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। अनुष्का ने 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। अनुष्का ने डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), वेदम (2010), वानम (2011), रुद्रमादेवी (2015), बाहुबली और सिंघम-2 जैसी फिल्मों में काम किया है।
नमिता :
नमिता ने 2017 में वीरेन्द्र चौधरी से शादी की। नमिता साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। नमिता ने खुद से उम्र में कई साल बड़े एक्टर सत्यराज के साथ एक फिल्म में रोमांस किया था। सत्यराज ने फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल किया था। नमिता ने 'सोंथम' (2002), चाणक्य (2005), कोवई ब्रदर्स (2006), बिल्ला (2207), इंद्रा (2008), सिम्हा, इलइगनन, इलामई उनजाल, पोट्टू जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
स्नेहा उल्लाल :
स्नेहा उल्लाल ने 2005 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'लकी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बाद में बीमारी के चलते उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। स्नेहा उल्ला ने नेनु मीकू तेलुसा (2008), सिम्हा (2010), देवी (2011), मोस्ट वेलकम (2012) जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है।
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।